कुचामनसिटी : डीडवाना कुचामन जिले के खूनखूना थाना क्षेत्र के पिड़वा गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें दो मासूम बच्चों को नशीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगा है. इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे का इलाज अस्पताल में जारी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
एडिशनल एसपी नितेश शर्मा ने जानकारी दी कि पिड़वा ग्राम में बनवागरिया जाती के दो बच्चे, 5 वर्षीय राकेश और 8 वर्षीय कविता को उनके रिश्तेदार पर नशीला पदार्थ खिलाने का आरोप है. शिकायत में बताया गया है कि 2 फरवरी को राजेंद्र नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ पिड़वा में एक विवाह समारोह में गए थे. इस दौरान उनके दो बच्चे घर में अकेले थे. जब राजेंद्र और उनकी पत्नी घर पर वापस लौटे, तो दोनों बच्चे उल्टियां कर रहे थे.