राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अतिक्रमण का नोटिस देने गए पटवारी पर जानलेवा हमला, मारपीट कर घर में घसीटकर ले गए - attack on the patwari

नावां शहर के महाराजपुरा गांव में अतिक्रमण का नोटिस देने गए एक पटवारी पर अतिक्रमी ने जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना के विरोध में पटवारियों ने धरना शुरू कर दिया. फिलहाल हमलावर गिरफ्तार नहीं हुआ है.

attack on the patwari
पटवारी पर जानलेवा हमला (Photo ETV Bharat kuchamancity)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 1, 2024, 3:45 PM IST

अतिक्रमण का नोटिस देने गए पटवारी पर जानलेवा हमला (Photo ETV Bharat kuchamancity)

कुचामनसिटी: डीडवाना कुचामन जिले के नावां शहर के महाराजपुरा गांव में अतिक्रमण का नोटिस देने गए पटवारी पर अतिक्रमी ने जानलेवा हमला किया. अतिक्रमी पटवारी को बंधक बनाकर घर में घसीटकर ले गया और मारपीट की. इस मारपीट के विरोध में राजस्व कर्मचारियों ने धरना शुरू कर दिया.

पीड़ित पटवारी जगदीश प्रसाद हिंडाला ने बताया कि वे अतिक्रमण के मामले में धारा 91 के तहत कार्रवाई का नोटिस लेकर रामेश्वर पुत्र सावंत सिंह के घर पर गए थे. यहां अतिक्रमियों को नोटिस दिया गया तो उन्होंने लेने से मना कर दिया. इस पर पटवारी ने नोटिस घर की दीवार पर चस्पा कर दिया. इतने में पीछे से आए अतिक्रमी रामेश्वर लाल ने पटवारी को पकड़ कर बाइक से नीचे गिराते हुए लात घूसों की बौछार कर दी. वह अपने भाई व अन्य परिवारजनों के साथ घसीटते हुए घर के अंदर ले गया. वहां भी सभी ने मारपीट की.घर की महिलाओं से छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगा दिया.

पढ़ें: युवक पर दो लोगों ने किया धारदार हथियार से हमला, घायल अस्पताल में भर्ती, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस बीच पटवारी मौका पाक घर से बाहर निकला और लोगों का आवाज लगाकर एकत्र किया. तब जाकर हमलवार पीछे हटे. पटवारी की सूचना पर नावां तहसीलदार व मारोठ थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा. पटवारी को घायलावस्था में कुचामन रेफर कर दिया गया. मारोठ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

पटवारियों ने दिया ज्ञापन: इस बीच नावां के पटवार संघ के अध्यक्ष रामनिवास बाज्या ने एसडीएम विश्वामित्र मीणा को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने जिला कलक्टर को सारी बात से अवगत कराया. पटवार संघ नावा के अध्यक्ष रामनिवास बाज्या ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक कोई भी पटवारी काम नहीं करेगा और सभी पटवारी उपखण्ड कार्यालय के सामने धरने पर बैठा रहेगा.जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा को घटना की जानकारी दी गई. उन्होंने ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया. इधर, तहसीलदार सज्जन राम ने भी चेतावनी दी कि अगर समय रहते आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मेरा कोई भी कर्मचारी भविष्य में अतिक्रमण की कार्रवाई करने नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details