धौलुपर :सरमथुरा थाना इलाके में चंबल नदी के दुर्गसी घाट पर शुक्रवार को पशु चराने गए 14 साल के एक बालक को मगरमच्छ नदी में खींचकर ले गया. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. खेतों में काम कर रहे किसान तत्काल मौके पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद बालक के शव को रेस्क्यू कर लिया है.
थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया मगरमच्छ के हमले से बालक की मौत हुई है. थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव निवासी संतोष केवट पुत्र बनेश केवट भैंस चराने के लिए गया हुआ था. बालक चंबल नदी से दुर्गसी घाट पशुओं को चराते हुए ले गया. इसी दौरान बालक नदी के किनारे खड़ा हुआ था, तभी मगरमच्छ ने बालक पर हमला कर दिया. मगरमच्छ बालक को जबड़े में दबाकर नदी में खींच कर ले गया. बालक की चीख-पुकार की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.