नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने एक ऐसे वांटेड फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है जोकि तिमारपुर इलाके में डकैती मामले में वांटेड था. इस आरोपी की तलाश में दिल्ली पुलिस लगातार छापेमार भी कर रही थी लेकिन वह बार-बार ठिकाने और मोबाइल नंबर बदलने के चलते वह पकड़ में नहीं आ पा रहा था. अब साइबर सेल ने उसको गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी की पहचान मंगल के रूप में की गई है. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना का रहने वाला है और यूपी के कुख्यात बावरिया गिरोह का मेंबर है.
इस कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी के खिलाफ दिल्ली, यूपी और हरियाणा के अलग-अलग थानों में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. क्राइम ब्रांच के डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि साइबर सेल उन फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर लगातार प्रयास कर रही है जोकि दिल्ली एनसीआर में बड़े अपराधों को अंजाम देते आ रहे हैं. यह अपराधी लगातार पुलिस की आंख में धूल झोंककर बचते आ रहे हैं. इस कड़ी में इंटरस्टेट कुख्यात अपराधी मंगल को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है. मंगल 2023 के तिमारपुर इलाके में एक डकैती मामले में वांटेड था और करीब पिछले 8 माह से पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा है.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की साइबर सेल के एसीपी प्रभात सिंह के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. टीम को मुखबिर से खुफिया जानकारी मिली थी कि आरोपी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके की जी-ब्लॉक की झुग्गी बस्ती में आने वाला है. वह अपनी बहन से मिलने के लिए आएगा तो उसको पकड़ा जा सकता है. इस इनपुट को और पुख्ता करते हुए जानकारी एकत्र की गई और इलाके में पूरा जाल बिछाया गया. टीम ने उसकी पूरी सर्विलांस मॉनिटरिंग की.