जयपुर : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रोग्रामर प्रतियोगिता परीक्षा (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग)-2024 के लिए जयपुर कलक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इस नियंत्रण कक्ष में जयपुर शहर की परीक्षा केंद्रों से संबंधित जानकारियां अभ्यर्थियों को दी जाएगी. जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा का आयोजन जयपुर शहर के 109 केन्द्रों पर होगा. यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी. पहली पारी सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे और दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. जयपुर शहर में आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 35 हजार 746 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे.
अभ्यर्थियों को दी जाएगी जानकारी : डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए जयपुर कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का नंबर 0141-2206699 रहेगा. इस नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों से संबंधित जानकारियां अभ्यर्थियों को दी जाएंगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा.