बगहा: पश्चिम चंपारण के रामनगर में भावल रोड पर बारिश के कारण एक जर्जर दो मंजिला मकान का कुछ हिस्सा अचानक टूटकर गिर पड़ा. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय सड़क से गुजर रहे तीन लोगों के ऊपर मलबा गिर पड़ा. इस घटना में बच्चे की मौत हो गई है, जबकि बुजुर्ग और एक युवक की हालत काफी चिंताजनक है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इनकी हुई मौतः मृत बच्चे की पहचान करन कुमार, उम्र15 वर्ष, पिता छोटेलाल राय के रूप में की गयी. वह तुरहा टोली वार्ड नं 16 का रहनेवाला था. जबकि अजय गुप्ता नामक घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं एक बुजुर्ग की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल जीएचसीएच रेफर कर दिया गया है. मृत बच्चे के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.
कैसे हुआ हादसाः बताया जा रहा है कि मोहन लाल सरावगी का दो मंजीला मकान जर्जर हो चुका था. काफी दिनों से उसका मेंटेनेंस नहीं किया गया था. बारिश के बाद नमी के कारण मकान का एक हिस्सा बीच सड़क पर गिर गया. घटना की सूचना के बाद रामनगर थाना की पुलिस समेत स्थानीय वार्ड पार्षद भी पहुंची. वार्ड पार्षद नेहा कुमारी ने बताया की हादसा अनलोगों के सामने हुआ. जिस तरीके से मकान गिरा उसे देखकर हमलोग भयभीत हो गए.