राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर के नाचना में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला बम, फैली सनसनी

जैसलमेर जिले के नाचना थाना इलाके में सोमवार को सड़क किनारे झाड़ियों में एक बम मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बम को सुरक्षित रखवाया.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

A bomb was found in Jaisalmer
सड़क किनारे झाड़ियों में मिला बम (Photo ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर:जिले के नहरी क्षेत्र नाचना के सत्याया-आसकन्द्रा मार्ग के किनारे झाड़ियों के बीच बम मिलने से सनसनी फैल गई. लोग बम को देखने के लिए एकत्रित होने लगे. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे वहां से हटवाया और लोगों को रवाना किया.

नाचना एसएचओ प्रेमाराम ने बताया कि जिले के नाचना क्षेत्र के सत्याया - आसकन्द्रा सड़क मार्ग स्थित विक्रमसिंह पुत्र कूपसिंह के खेत के पास बमनुमा वस्तु ग्रामीणों को दिखी. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी नाचना पुलिस थाने में दी. नाचना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बम का निरीक्षण कर उसको सुरक्षित रखवाया गया. सेना को जानकारी दी गई. अब सेना ही इसको डिस्पोज करने का काम करेगी.

पढ़ें: सेना ने 2 महीने पुराने बम को किया डिफ्यूज, सूरतगढ़ में आसमान में उठे धूल के गुबार

उन्होंने बताया कि जिस जगह बम मिला, वहां एक खेत है. पास ही सेना की फील्ड फायरिंग रेंज है. ऐसे में सेना के अभ्यास के दौरान खेत में बम गिर गया होगा. उन्होंने बताया कि बम कौनसा है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन पुलिस ने बम को सुरक्षित मिट्टी के कट्टों और झाड़ियों आदि से ढंककर रख दिया है. अब सेना का बम निरोधक दस्ता इसको डिस्पोज करेगा, तब तक लोगों को इससे दूर रहने और अपने पशुओं को भी दूर रखने की सलाह दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details