कुल्लू: जिया-बजौरा फोरलेन सड़क मार्ग पर त्रेहन चौक पर एक बाइक चालक सड़क पर चल रहे बैल से टकरा गया. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं, हादसे में युवक की मां घायल हो गई.
वही, भुंतर पुलिस की टीम ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस की टीम ने इस मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक जिया गांव का रहने वाला अनिकेत बाइक पर अपनी माता के साथ आ रहा था. इस दौरान सड़क पर चल रहे एक बैल से बाइक टकरा गई. इस हादसे में युवक अपनी माता के साथ सड़क पर गिर गया.
हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल लाया गया. यहां पर इलाज के दौरान 21 साल के युवक की मौत होगी. वहीं, मृतक की माता का इलाज अस्पताल में जारी है.
वहीं, भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह ने भी जिला प्रशासन से आग्रह किया कि बेसहारा पशुओं के चलते आए दिन सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं और किसानों की फसलों को भी नुकसान हो रहा है.
ऐसे में प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द बेसहारा पशुओं को गो सदन भेजने की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके. जिला कुल्लू के कार्यकारी पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता को आया पैनिक अटैक, कहा- मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे सीएम सुक्खू