नई दिल्ली:दिल्ली की AAP सरकार ने दिवाली तक राजधानी की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा किया है. इस दिशा में कई इलाकों में सड़कें बनाई भी गई है लेकिन जनकपुरी में सड़क के बीचों-बीच हुए गड्ढे ने AAP-बीजेपी के बीच खींचतान पैदा कर दी है. दरअसल जनकपुरी इलाके में पिछले 1 साल में सड़क पर गड्ढे या सड़क धंसने की कई घटना हुई अब इसको लेकर बीजेपी और AAP के बीच घमासान मचा हुआ है.
बदहाल सड़क को लेकर AAP-बीजेपी में राजनीति:पिछले एक साल में जनकपुरी विधानसभा इलाके में आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर सड़क धंसने की घटना हुई, वहीं पोसंगीपुर इलाके में तो एक ही सड़क जो लगभग 1 किलोमीटर लंबी है उसमें अलग-अलग तीन जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है. जिसको लेकर अब बीजेपी बड़ा मुद्दा बना रही है और बीजेपी नेताओं का साफतौर पर कहना है की पूरी दिल्ली के दूसरे इलाके में सड़क पर गड्ढे या सड़क धंसने की इतनी घटना नहीं हुई जितनी अकेले जनकपुरी विधानसभा के अलग-अलग इलाके में हो रही है.
भ्रष्टाचार की वजह से सड़कों की यह दुर्दशा: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गोवा के प्रभारी आशीष सूद का कहना है कि सड़कों के बनाने में हुए भ्रष्टाचार की वजह से सड़कों की यह दुर्दशा है. उन्होंने कहा सड़कों की यह बदहाली पीडब्ल्यूडी और जल बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह से हुई है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाया कि इलाके के विधायक, पार्षद और जल बोर्ड और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं जिसकी वजह से जिस स्टैंडर्ड का काम होना चाहिए वह नहीं हो रहा. उन्होंने AAP विधायक पर कटाक्ष किया और कहा कि विधायक जी के दफ्तर के बाहर ही सड़क धंस गई.