उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केरला एक्सप्रेस में मिला 25 लाख रुपये से भरा बैग, साथ में मिले मोबाइल से छानबीन कर रही GRP टीम - A BAG FOUND IN KERALA EXPRESS

खुफिया एजेंसियां और स्थानीय पुलिस इस बैग के मालिक का पता लगाने में जुटी हुई हैं.

ETV Bharat
बैग में मिला 25 लाख रुपए और एक मोबाइल फोन (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 4:36 PM IST

आगरा :यूपी के आगरा में राजकीय रेलवे पुलिस के कैंट थाना की टीम को मंगलवार देर रात केरला एक्सप्रेस में एक बैग मिला. इसमें 25 लाख रुपए और एक मोबाइल फोन था. GRP (Government Railway Police) टीम ने बैग को लेकर कई लोगों से पूछताछ की. मगर, बुधवार दोपहर तक कोई यात्री या व्यक्ति जीआरपी के पास नहीं पहुंचा. GRP ने बैग में जो मोबाइल मिला है. उसके आधार पर छानबीन शुरू कर दी है.

बता दें कि एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन में जीआरपी और आरपीएफ की टीमें गश्त करती हैं. आगरा कैंट थाना की जीआरपी को मंगलवार देर रात टीटी टी.के. विश्वास ने सूचना दी कि केरला एक्सप्रेस में कोच बी 2 में सीट नंबर 25 से 30 सीट के बीच में एक काले रंग का संदिग्ध बैग पड़ा है. जीआरपी टीम केरला एक्सप्रेस में पहुंची और बैग को कब्जे में लिया. वह बैग एक पिट्‌ठू बैग था. जीआरपी टीम उसे कैंट थाना पर ले आई.

यहां पर जीआरपी ने बैग खोलकर देखा, तो उसमें 500-500 रुपये की गड्डियां मिलीं. जब जीआरपी टीम ने रुपये गिने तो बैग से कुल 25 लाख रुपये निकले. बैग में एक मोबाइल भी मिला है. ऐसे में जब केरला एक्सप्रेस रात में ही निकल गई थी, तो बैग से संबंधित सूचना ट्रेन में दे दी गई. अगर किसी यात्री का ये बैग हो, तो वो जीआरपी कैंट थाना आए और बैग को ले जाए.

प्लास्टिक रैप में मिलीं नोटों की गडि्डयां: आगरा कैंट जीआरपी के SI अनिल कुमार ने बताया कि केरला एक्सप्रेस में जो बैग मिला है. उसमें 500-500 रुपये के नोटों की गडि्डयां पूरी तरह से प्लास्टिक रैप में पैक हैं. इसमें 10-10 गड्‌डी का एक पैक है. इन गडि्डयों पर ICICI बैंक की पर्चियां लगी हैं. इन पर मुकेश कुमार लिखा है. इसके साथ ही स्लिप पर करेंसी चेस्ट, पुष्पांजलि लिखा है. ये रकम 15 दिसंबर 2024 को निकाली गई है. आशंका है कि ये रकम बैंक की शाखा से निकाली गई. ये 25 लाख रुपये की रकम का बैग आगरा कैंट GRP में रखा हुआ है.

यह भी पढ़ें :NGT ने आगरा के सूर सरोवर को शून्य ईको सेंसिटिव जोन घोषित करने का प्रस्ताव नकारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details