झालावाड़. जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली के कहर ने एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की जान ले ली. बुजुर्ग अपने खेत से घर की ओर आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग की रास्ते में ही मौत हो गई.
मंडावर थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि सोमवार को थाना क्षेत्र के खानपुरिया गांव निवासी दुर्गालाल भील की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 68 वर्षीय दुर्गालाल काफी समय से अपने गांव को छोड़कर मौरयाखेड़ी गांव में रह रहा था. मंगलवार दोपहर बाद क्षेत्र में हुई बारिश के दौरान यह हादसा हुआ है. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. थानाधिकारी ने बताया कि फिलहाल मृतक दुर्गालाल के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.