सिंघाना/ झुंझुनू. जिले के बनवास की पहाड़ी में रविवार शाम को दो-तीन दिन पुराना क्षत विक्षिप्त शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर सिंघाना थानाधिकारी कैलाश चंद्र यादव मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने शव को कब्जे में नहीं लिया. उनका कहना है कि शव जहां पड़ा हुआ था, वो जगह खेतड़ी नगर थाना इलाके में पड़ती है. इसके बाद खेतड़ी नगर थाने के एएसआई भी मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने भी घटनास्थल को खुद के थाना क्षेत्र में नहीं पड़ने की बात कहकर शव को नहीं उठाया. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.
सूचना पर खेतड़ीनगर थाने के एएसआई विजय भड़िया मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने भी घटनास्थल को सिंघाना थाने का मामला बताया. रातभर तक सिंघाना थानाधिकारी कैलाश चंद यादव और खेतड़ी नगर पुलिस अधिकार क्षेत्र में घटना नहीं होने का हवाला देते हुए शव को नहीं उठाये. शाम से रात तक हुई बरसात में भी शव मौके पर पड़ा रहा. सिंघाना पुलिस पूरे जाप्ते के साथ पहुंचने के बाद भी शव को नहीं उठाई. शव वाली जगह को लेकर सिंघाना थानाधिकारी कैलाश चंद्र यादव व खेतड़ीनगर थाने के एएसआई विजय भड़िया सीमा ज्ञान को लेकर आपस में उलझते दिखे.