उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी का 9वां दीक्षांत समारोह, 25 छात्र बने गोल्ड मेडलिस्ट, 17,088 को मिली डिग्री - UTTARAKHAND OPEN UNIVERSITY

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने की शिरकत,छात्रों और विश्वविद्यालय को उपलब्धियों के लिए गी शुभकामनायें

UTTARAKHAND OPEN UNIVERSITY
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी का 9वां दीक्षांत समारोह (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 4, 2025, 5:57 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी का आज 9वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने इस दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इसके अलावा सचिव उच्च शिक्षा रंजीत सिन्हा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. दीक्षांत समारोह में डॉक्टर हेम चंद्र को मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के 9वें दीक्षांत समारोह में 17088 छात्र-छात्राओं को डिग्री, 25 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल, और 13 छात्र-छात्राओं को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई. इस दौरान छात्र- छात्राएं काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा यह उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि है. ओपन यूनिवर्सिटी की वजह से कई विषयों पर डिस्टेंस एज्युकेशन मिल रही है. जिसका लाभ हर व्यक्ति को हो रहा है.

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी का 9वां दीक्षांत समारोह (ETV BHARAT)

कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि राज्यपाल गुरमीत सिंह मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. आज 17088 छात्र-छात्राओं को डिग्री, और अन्य छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया है. उन्होंने कहा अब ये छात्र प्रदेश के साथ ही देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. उन्होंने कहा यहां से निकलकर ये छात्र अब जीवन में नई उपलब्धियां हासिल करेंगे. उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के मौके पर राज्यपाल ने सभी छात्र-छात्राओं और विश्वविद्यालय को इन उपलब्धियों के लिए शुभकामनायें दी.

पढ़ें-कुमाऊं विवि का 19 वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने किया शुभारंभ, 69 छात्रों को बांटे मेडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details