उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में 9वीं के छात्र ने किया सुसाइड; एक साल पहले मां का हुआ था निधन, तब से था गुमसुम - Student Suicide in Meerut - STUDENT SUICIDE IN MEERUT

मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र में एक परिवार रहता है. उनके 3 बच्चे थे. बच्चों के पिता बाहर नौकरी करते हैं. मां की एक साल पहले मौत हो गई थी. घर में दादी अपने 15 वर्षीय पोते और दो पोतियों के साथ रह रही थीं. पोता एक स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था.

Etv Bharat
मेरठ में 9वीं के छात्र ने किया सुसाइड. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 2:35 PM IST

मेरठ: गंगानगर थाना क्षेत्र के एल ब्लॉक में शुक्रवार को 9वीं क्लास के छात्र ने सुसाइड कर लिया. कमरे की चौखट पर उसकी बॉडी मिली. घटना के वक्त छात्र की दादी उसकी दोनों छोटी बहनों को लेने के लिए स्कूल गई थीं. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र में एक परिवार रहता है. उनके 3 बच्चे थे. बच्चों के पिता बाहर नौकरी करते हैं. मां की एक साल पहले मौत हो गई थी. घर में दादी अपने 15 वर्षीय पोते और दो पोतियों के साथ रह रही थीं. पोता एक स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था.

परिजनों के अनुसार शुक्रवार दोपहर में दादी पोतियों को स्कूल से लाने चली गईं. जबकि पोता घर में अकेला था. जब दादी लौटी तो देखा पोते का शव कमरे में पड़ा मिला. जानकारी के अनुसार एक साल पहले मां की मौत हो गई थी. उसके बाद से बेटा घर में कम बातचीत करता और अकेला रहता था.

चर्चा है कि मां की मौत के सदमे से वह उभर नहीं पाया, जिसके चलते यह कदम उठा लिया. इतनी कम उम्र में आत्महत्या करने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है मां की मौत के बाद छात्र गुमसुम रहता था. प्रथम दृष्टया यही लगता है कि छात्र ने इसी के चलते सुसाइड कर लिया है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःमां के साथ अवैध संबंध से गुस्साए बेटे ने की युवक की हत्या, महिला पर भी किया हमला, पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details