रानीखेत:सेना के सोमनाथ मैदान में 989 अग्निवीरों ने देश सेवा की रक्षा का संकल्प लेते हुए पासिंग आउट परेड में भाग लिया. देश की आन-बान शान बने अग्निवीरों में खासा उत्साह दिखाई दिया. 'कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गये जा' की स्वरलहरियों के बीच अग्निवीरों ने मार्च पास्ट किया. इसी बीच कुमाऊं रेजीमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने मार्च पास्ट की सलामी ली. सैकड़ों लोग अग्निवीर पासिंग आउट परेड के गवाह बने.
अग्निवीर बोले देश हमारे लिए सर्वोपरि:इन अग्निवीरों के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा. यह अग्निवीर बैच की तीसरी पासिंग आउट परेड थी, जिसे देखने के लिए अग्निवीरों के परिजन भी मौजूद रहे. इसी बीच अग्निवीरों ने कहा कि उनके लिए देश सेवा सबसे सर्वोपरि है, इसलिए वह तत्परता के साथ देश सेवा करेंगे.