उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस में डिजिटल अरेस्ट कर 98 लाख की ठगी; अंतरराष्ट्रीय चाइनीज गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार - CYBER FRAUD IN VARANASI

मोबाइल और नकदी बरामद. खुद को फर्जी ट्राई अधिकारी व सीबीआई अफसर बताकर जाल में फंसाया.

साइबर ठग गिरफ्तार
साइबर ठग गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 9:19 AM IST

वाराणसी : जिले की साइबर थाने की पुलिस ने फर्जी ट्राई अधिकारी व सीबीआई अधिकारी बनकर डिजिटल हाउस अरेस्ट कर साइबर ठगी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय चाइनीज गैंग के मास्टर मांइड को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से मोबाइल व नकदी बरामद की है. पकड़े गए चाइनीज गैंग का मास्टरमाइंड का नाम निजाम अहमद है. वह यूपी के बहराइच जिले का रहने वाला है.

दरअसल, वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के रहने वाले अनुज कुमार यादव की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि जालसाजों ने फर्जी ट्राई अधिकारी बनकर उसे डिजिटल अरेस्ट कर लिया. इसके बाद करीब 98 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गई. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू की.

वहीं, इस मामले में पुलिस अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी कड़ी में साइबर थाने की पुलिस टीम ने अंतर्राष्ट्रीय चाइनीज गैंग के मास्टर मांइड PROXY को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसके कब्जे से मोबाइल व नकदी बरामद की है.

एडीसीपी श्रुति श्रीवास्तव ने बताया कि इस गैंग के सदस्य फर्जी ट्राई और सीबीआई अधिकारी बनकर पीड़ितों को कॉल करते थे. कॉल में उन्हें बताया जाता था कि उनके नाम पर फर्जी सिम कार्ड जारी किए गए हैं, जो अवैध गतिविधियों में शामिल हैं. इसके बाद डिजिटल अरेस्टिंग का दावा करते हुए पीड़ितों को तथाकथित खातों में पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया जाता था.

एडीसीपी के अनुसार यह गैंग ठगी के पैसों को फर्जी गेमिंग ऐप के जरिए ट्रांसफर करता था. इसके लिए वे ईसीएस और ईआईपी सेवाओं के साथ ड्रैगन एसएमएस जैसी ऐप्स का इस्तेमाल करते थे. अपराधियों ने डिजिटल फुटप्रिंट छिपाने के लिए वर्चुअल मशीनों का भी उपयोग करता था.

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और डीसीपी क्राइम प्रमोद कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने गैंग के मास्टरमाइंड निजाम अहमद को गिरफ्तार किया. निजाम अपने नेटवर्क में तीन से चार लेयर के एजेंट्स रखता था, जो फर्जी बैंक खाते खोलने और इंटरनेट बैंकिंग की सेटिंग में मदद करते थे. आरोपी ने अन्य विदेशी साथियों के साथ मिलकर ठगी के पैसे को गेमिंग प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर किया है.

यह भी पढ़ें:झांसी में 40 साल के शख्स ने 62 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ किया दुष्कर्म, वाराणसी में रेप का आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:वाराणसी में रिटायर्ड सब लेफ्टिनेंट को 22 दिनों तक बनाए रखा डिजिटल अरेस्ट, बैंक खातों से ट्रांसफर कराए 98 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details