वाराणसी : जिले की साइबर थाने की पुलिस ने फर्जी ट्राई अधिकारी व सीबीआई अधिकारी बनकर डिजिटल हाउस अरेस्ट कर साइबर ठगी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय चाइनीज गैंग के मास्टर मांइड को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से मोबाइल व नकदी बरामद की है. पकड़े गए चाइनीज गैंग का मास्टरमाइंड का नाम निजाम अहमद है. वह यूपी के बहराइच जिले का रहने वाला है.
दरअसल, वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के रहने वाले अनुज कुमार यादव की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि जालसाजों ने फर्जी ट्राई अधिकारी बनकर उसे डिजिटल अरेस्ट कर लिया. इसके बाद करीब 98 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गई. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू की.
वहीं, इस मामले में पुलिस अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी कड़ी में साइबर थाने की पुलिस टीम ने अंतर्राष्ट्रीय चाइनीज गैंग के मास्टर मांइड PROXY को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसके कब्जे से मोबाइल व नकदी बरामद की है.
एडीसीपी श्रुति श्रीवास्तव ने बताया कि इस गैंग के सदस्य फर्जी ट्राई और सीबीआई अधिकारी बनकर पीड़ितों को कॉल करते थे. कॉल में उन्हें बताया जाता था कि उनके नाम पर फर्जी सिम कार्ड जारी किए गए हैं, जो अवैध गतिविधियों में शामिल हैं. इसके बाद डिजिटल अरेस्टिंग का दावा करते हुए पीड़ितों को तथाकथित खातों में पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया जाता था.