उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी बर्ड फेस्टिवल में दिखी पक्षियों की 95 प्रजातियां, तितलियों की भी मिलीं 32 स्पीशीज

बर्ड फेस्टिवल के समापन पर छात्रों ने पेंटिंग, स्केचिंग और क्विज प्रतियोगिता में लिया भाग, पक्षी विशेषज्ञों ने सुनाए अनुभव

MUSSOORIE BIRD FESTIVAL 2024
मसूरी बर्ड फेस्टिवल का समापन (Photo courtesy- Forest Department)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

मसूरी: 3 दिवसीय 8वें उत्तराखंड बर्ड फेस्टिवल के समापन हो गया है. इस दौरान 95 प्रजातियों की पक्षियों एवं 32 प्रजातियों की तितलियों की उपस्थिति दर्ज की गई. बर्ड फेस्टिवल को लेकर बहुत अच्छा उत्साह प्रकृति और पर्यावरण प्रेमियों में देखने को मिला. वन्य जीव प्रेमियों ने बर्ड फेस्टिवल को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

मसूरी बर्ड फेस्टिवल का समापन: विनोग, मसूरी वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी के अन्तर्गत आयोजित 3 दिवसीय 8वें उत्तराखंड बर्ड फेस्टिवल के अंतिम दिन प्रमुख वन संरक्षक हॉफ, उत्तराखंड डॉ धनंजय मोहन, वन संरक्षक यमुना वृत्त, कहकशां नसीम, प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी अमित कवर एवं देश-विदेश से आये 170 पक्षी विशेषज्ञों द्वारा विनोग में पक्षियों का अवलोकन किया गया.

मसूरी बर्ड फेस्टिवल में देखी गई पक्षियां (Photo courtesy- Forest Department)

लगभग 95 प्रजातियों की पक्षियों एवं 32 तितलियों की उपस्थिति दर्ज की गई. इनमें मुख्यतया एलो रैम्पड हनी गाइड, लॉग टेल ब्राडबेल, इमेकुलेट कप विगं, ब्लैक फेसड वार्बलर, ऐसे थोटेड वाबलर, ग्रीन विगं टिल, वालकिपर, यूरेशियन हबी और माउटेंन बुलबुल के साथ अन्य बहुत सी प्रजातियां देखी गयीं.

95 प्रजातियों की पक्षियां देखी गईं (Photo courtesy- Forest Department)

450 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने लिया भाग: डॉ धनंजय मोहन, संजय सोधी, पी जगन्नाथन, प्रवीन जे एस कार्तिकेयन, मोहित अग्रवाल, सुरेश कुमार, के रामनारायण आदि विशेषज्ञों द्वारा पक्षियों पर व्याख्यान दिया गया एवं पैनल परिचर्चा की गई. मसूरी देहरादून आदि क्षेत्रों से एन मेरी, टान्स ब्रिज, सेन्ट जार्ज, सीजेएम बेवरली, वाइनबर्ग एलन, एमआईएस, द हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून ब्वायज स्कूल, ग्रीन लॉन एकेडमी, सनातन धर्म इंटर कालेज, राईका केम्पटी, सरस्वती विद्या मंदिर मसूरी आदि कुल 22 विद्यालयों के 450 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा पेंटिंग, स्केचिंग, क्विज आदि प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया.

पक्षी प्रेमियों में इस पक्षी का क्रेज रहा (Photo courtesy- Forest Department)

पेटिंग, स्केचिंग क्विज प्रतियोगिता के विजेता: प्रतियोगिता में स्केचिंग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में परिधि तोमर द हिमालयन इन्टरनेशनल स्कूल प्रथम, हार्दिक रस्तोगी, देहरादून ब्वायज स्कूल द्वितीय, कु प्रिया जीआईसी केम्पटी तृतीय, सीनियर वर्ग में जीआईसी केम्पटी की सिमरन सेमवाल प्रथम, अवन्तिका मनराल हिमज्योति स्कूल द्वितीय, रोहन जीआईसी केम्पटी तृतीय स्थान प्राप्त किया.

पक्षियां पर्यावरण को स्वच्छ रखती हैं (Photo courtesy- Forest Department)

पोस्टर प्रतियोगिता-जूनियर वर्ग में प्रियांशी एसडी गर्ल्स इन्टर कॉलेज मसूरी प्रथम, वेदान्त खेतान देहरादून ब्वायज स्कूल द्वितीय और आतिफ एसडी गर्ल्स इन्टर कॉलेज मसूरी तृतीय स्थान पर रहे. सीनियर वर्ग में सिमरन नेगी एमवाईएसएस विद्या मन्दिर प्रथम, दिव्यान्शु चन्द एनपीएस स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

बर्ड फेस्टिवल में तितलियां भी देखी गईं (Photo courtesy- Forest Department)

पक्षी विशेषज्ञों ने सुनाए अनुभव: के रामनारायण द्वारा गढ़वाल में पक्षियों के अवलोकन एवं उपस्थिति दर्ज करने पर सफलता की कहानियों का प्रस्तुतीकरण किया गया. विरेन्द्र सिंह द्वारा जबरखेत नेचर रिर्जव के अन्तर्गत एक सफल प्रकृति गाइड के रूप में अपनी यात्रा का वर्णन किया गया.

तितलियों की 32 प्रजातियां देखी गईं (Photo courtesy- Forest Department)

प्रमुख वन संरक्षक हॉफ, उत्तराखण्ड डॉ धनन्जय मोहन वन संरक्षक यमुना वृत्त, कहकंशा नसीम एवं प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी अमित कवंर द्वारा विद्यालयों के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.

3 दिन तक पक्षी प्रेमियों ने जंगलों में पक्षियों को ढूंढा (Photo courtesy- Forest Department)

सफल आयोजन पर सम्मान: देश विदेश से आये हुए पक्षी विशेषज्ञों, बर्ड वाचरों, नेचर गाइडस एवं बर्ड फेस्टिवल के सफल आयोजन पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डीपी बलूनी, प्रभागीय वनाधिकारी उत्तरकाशी, रविन्द्र पुण्डीर प्रभागीय वनाधिकारी अपर यमुना, उप प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी उदय गौड़, दिनेश नौटियाल, वन क्षेत्राधिकारी विनोग, केम्पटी, देवलसारी एवं विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे.

बर्ड फेस्टिवल के समापन पर हुई प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राएं (Photo courtesy- Forest Department)

अंत में प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी अमित कंवर द्वारा सफल आयोजन हेतु सभी का धन्यवाद किया गया.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details