देहरादून: राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 90वीं बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं को लेकर दिए गए लक्ष्यों पर समीक्षा की गई. अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी बैंकों को विभिन्न सरकारी विभागों के साथ समन्वय बनाने के निर्देश दिए गए. इस दौरान रिजर्व बैंक के 90वीं वर्षगांठ पर छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता की भी जानकारी दी गई.
राज्य में बैंकों द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों के साथ समन्वय बनाकर तमाम योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के निर्देश जारी किए गए. इस दौरान बैंकों द्वारा दिए जा रहे लोन का रिस्पांस टाइम काम किए जाने के लिए भी कहा गया. दरअसल सचिवालय में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न योजनाओं पर बात की गई.
बैठक के दौरान कल्याणकारी योजनाओं का फायदा लोगों तक पहुंचे इसके लिए बैंकों को विभागों के साथ मिलकर काम करने के लिए कहा गया. साथ ही आम लोगों को कम से कम कागजी कार्यवाही के जरिए लोन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए. इस दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का लाभ लोगों को मिल सके इसके लिए भी जागरूकता करने के लिए कहा गया. वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत विभिन्न सेक्टर पर फोकस किया जाने और निर्धारित लक्ष्य को तय सीमा में पूरा किए जाने पर भी जोर दिया गया.