बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पड़ोसी की शादी में गए मासूम की गला दबाकर हत्या, आंखें भी फोड़ी, शरीर पर जख्म के कई निशान - murder in patna - MURDER IN PATNA

Dead Body Recovered In Patna: पटना में 9 साल के मासूम की हत्या कर उसका शव फेंक दिया गया. स्थानीय लोगों ने शव देखा तो पुलिस को घटना की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पटना में हत्या
पटना में हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 25, 2024, 10:19 AM IST

पटना:राजधानी पटना में बच्चे की हत्या से सनसनी फैल गई है. पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र दाहौर गांव और सलालपुर गांव के बीच फोरलेन के पास एक मासूम का शव मिला है. घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल ले गई.

परिजनों में मचा कोहराम: शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन जब बात फैलते हुए भटगांव पहुंची तो वहां के एक घर का बच्चा रात से गायब था, जिसकी परिजनों द्वारा खोजबीन की जा रही थी. जब परीजन अस्पताल पहुंचे तो मृतक बच्चे की पहचान भटगांव निवासी अजय कुमार उर्फ नुन्नू लाल के 9 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गई. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

परिजन हत्या का लगा रहे आरोप: घटना को लेकर बच्चे के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक के दादा फागु पासवान ने बताया कि आयुष दो तीन बच्चों के साथ किसी का आम तोड़ने गया था. पेड़ मालिक ने जब देखा तो बाकी बच्चे भाग गए और ये पकड़ा गया, जिसे मारकर फेंक दिया गया है. वहीं अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में शादी थी और शादी में यह बच्चा गया था, जहां डीजे भी बजाया जा रहा था. उसके बाद से वह गायब हो गया.

मौत के कारणों में जुटी पुलिस:परिजनों ने बताया कि 'जब बच्चा सुबह तक नहीं पहुंचा, तो लगा कि वह किसी के साथ चाराडीह का मेला देखने के लिए चला गया है, लेकिन जब सुबह में एक ई-रिक्शा चालक ने सूचना दी कि एक बालक का शव फेंका हुआ है, तब वहां पर दौड़कर पहुंचे और शव की शिनाख्त की.'

मामले की जांच में जुटी पुलिस:फिलहाल बच्चे की मौत किस प्रकार से हुई, इसके कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है. मौके पर एएसपी तथा डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच चुकी है. इस बाबत थाने में भी लिखित शिकायत दे दी गई है. वहीं, घटना के संबंध में बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है.

"पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. साथ ही अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. शरीर पर कुछ चोट के निशान मिले हैं. सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच के लिए पहुंच चुकी है."-प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें:

Sitamarhi Crime: सीतामढ़ी में पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, तीन बेटियों के जन्म से था नाराज

दूसरी औरत के चक्कर में पत्नी और दो बच्चों पर धारदार हथियार से हमला, बच्चों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details