देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पहली बार फ्री स्टाइल रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून के परेड ग्राउंड में मौजूद बैडमिंटन हॉल में किया जाएगा. ये फ्रीस्टाइल रेसलिंग प्रतियोगिता दो दिन चलेगी. दो दिवसीय इंडियन कॉम्बैट लीग के सीजन 8 फ्रीस्टाइल रेसलिंग में देश भर के ढाई सौ से ज्यादा फ्री स्टाइल रेसलर भाग लेने जा रहे हैं. इंडियन कॉम्बैट लीग के प्रेसिडेंट और सीजन 8 के आयोजक सतीश जोशी ने इस संबंध में ईटीवी भारत को जानकारी दी.
16 राज्यों के 250 खिलाड़ी लेंगे हिस्स:सतीश जोशी ने बताया 14 दिसंबर से देहरादून के बैडमिंटन हॉल में आईसीएल फ्री स्टाइल रेसलिंग सीजन 8 की शुरुआत की जाएगी. 15 दिसंबर को इसका समापन होगा. उन्होंने बताया उत्तराखंड में यह पहला आयोजन है. इस कंपटीशन में 16 राज्यों से तकरीबन ढाई सौ से ज्यादा रेसलर भाग लेंगे. उन्होंने बताया इसमें सभी कॉम्बैट फाइट होंगी. जिसमें कराटे, ग्रेपलिंग और MMA के इवेंट इसमें होंगे. साथ ही दिन में 3 बजे से इसकी शुरुआत होगी. परसों टाइटल होल्डर का फाइनल मैच होगा.