दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: हिट एंड रन केसः रूपनगर में स्कूटी को टक्कर मारकर भाग निकला कार सवार, 8 साल के बच्चे की मौत - ROAD ACCIDENT IN DELHI

दिल्ली के शक्ति नगर चौक की घटना, स्कूटी से जा रहे थे पिता और पुत्र

रूपनगर थाना इलाके में सड़क हादसा, 8 वर्षीय बच्चे की मौत
रूपनगर थाना इलाके में सड़क हादसा, 8 वर्षीय बच्चे की मौत (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2024, 3:51 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के शक्ति नगर में एक भीषण सड़क हादसा पेश आया. शक्ति नगर पेट्रोल पंप के पास कर चालक ने एक स्कूटी को टक्कर मारी. स्कूटी पर पिता और पुत्र सवार थे. कार की टक्कर से 8 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हुई. इस हादसे में संजय नाम के व्यक्ति को भी गंभीर चोट आई.

राजधानी दिल्ली के रूपनगर थाना इलाके के शक्ति नगर चौक पेट्रोल पंप के पास बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने पिता और पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि संजय नाम के व्यक्ति अपने बेटे अभिनव के साथ शक्ति नगर मार्केट जा रहे थे, वहां से उन्हें कुछ सामान खरीदना था, कुछ सामान खरीदने के बाद ही जब वापस लौट रहे थे तभी पेट्रोल पंप के पास से आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने उन्हें टक्कर मार दी.

रूपनगर थाना इलाके में सड़क हादसा, 8 वर्षीय बच्चे की मौत (Etv bharat)

पहली टक्कर पिता संजय को लगी जिससे वह जमीन पर गिर पड़े और उनके हाथ में भी गंभीर चोट आई, इसी के साथ-साथ बेटे को भी टक्कर मारती हुई स्विफ्ट कार वहां से फरार हो गई. बेटे अभिनव के सर पर बहता खून देखकर संजय घबरा गया, आसपास के लोगों ने 8 साल के मासूम बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन खून ज्यादा बहने के कारण 8 साल के मासूम अभिनव की मौत हो गई.

लोगों में गुस्सा इस बात को लेकर के है कि कई घंटे बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही है. और कुछ लोगों ने रूपनगर थाने के बाहर प्रदर्शन भी किया, जिन्हें अब पुलिस की आलाधिकारियों ने समझा बुझाकर शांत करा दिया. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश और स्विफ्ट कार चालक को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details