बाड़मेर. जिले में रविवार को बिजली का तार टूटने से 8 वन्यजीवों की मौत की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि बिजली का तार टूटने से यह हादसा हुआ है. दरअसल सिणधरी उपखण्ड क्षेत्र के सड़ा धनजी गांव में रविवार को बिजली का तार टूटने से आधा दर्जन से ज्यादा हिरण और वन्य जीवों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में बिजली सप्लाई को बंद करवाया, लेकिन तब तक 8 वन्यजीवों की मौत हो गई. डिस्कॉम और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया.
जेईएन मुकेश कुमार के अनुसार रविवार को पायला कला के सड़ा धनजी गांव में भाटाला पीएचडी को जोड़ने वाली विद्युत लाइन का तार टूट गया. बिजली तार के करंट चपेट में आने से अलग-अलग स्थानों पर 8 वन्यजीवों की मौत हो गई. बिजली तार टूटने का कारण बारिश से शॉर्ट होकर इंसुलेंटर जला है. फिलहाल लाइट सप्लाई को बंद किया गया है. तार जोड़ने के बाद लाइट शुरू की जाएगी.