राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में 8 हजार से ज्यादा विद्युत कनेक्शन पेंडिंग, मंत्री ने कहा-शीघ्रता से जारी हो कृषि कनेक्शन - PENDING POWER CONNECTION IN SIKAR

सीकर में पेडिंग ​बिजली कनेक्शन को लेकर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Energy Minister Hiralal Nagar
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर (ETV Bharat Sikar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2024, 8:49 PM IST

सीकर:ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने विद्युत विभाग के निगमों के संभागीय अधिकारियों से कहा कि सरकार बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है. ऊर्जा मंत्री शुक्रवार को सीकर में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विद्युत विभाग के संभागीय अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे. ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर संवेदनशील है. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए.

ऊर्जा मंत्री ने बिजली कनेक्शन को लेकर दिए निर्देश (ETV Bharat Sikar)

सीकर सांसद अमराराम, धोद विधायक गोरधन वर्मा ने बिजली विभाग में पेंडिंग चल रहे एग्रीकल्चर बिजली कनेक्शन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जल्द ही रबी की फसल की बुवाई होने वाली है. जिले में आज भी करीब 8 हजार से ज्यादा बिजली कनेक्शन पेंडिंग हैं. लोगों ने डिमांड राशि जमा करवा दी. इसके बावजूद भी लोगों को कनेक्शन नहीं मिल पाए हैं. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द कनेक्शन दिए जाएं. इस पर बिजली विभाग के एसई अरुण जोशी ने जवाब दिया कि पहले तो अप्रैल में आचार संहिता के चलते लोगों को कनेक्शन नहीं मिल पाए. इसके बाद कनेक्शन दिए जा रहे हैं. 2025 में जुलाई से अगस्त तक सभी को कनेक्शन दे दिए जाएंगे.

पढ़ें:विद्युत निगम कार्यालय का कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया घेराव, कॉलेज में बिजली कनेक्शन नहीं होने पर जताया आक्रोश

ऊर्जा मंत्री ने कृषि उपभोक्ताओं के लिए विद्युत आपूर्ति सूनिश्चित करने के लिए बडवासी, मुकन्दगढ़ मण्डी, देवीपुरा, कुमावास, नवलगढ़ में 132 केवी, 33 केवी के प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए ताकि स्वीकृति जारी की जा सके. उन्होंने रबी की फसल के लिए कृषि उपभोक्ताओं को 6 घण्टे निर्बाध बिजली और घरेलू एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं को 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने थोई में जले हुए ट्रांसफार्मर को तुरन्त बदलने और विद्युत कनेक्शन समयबद्धता के साथ करने के निर्देश दिए.

पढ़ें:Rajasthan Discom News : 3 साल में 2.48 लाख कृषि कनेक्शनों सहित 20.63 लाख विद्युत कनेक्शन जारी, सोलर रुफटाप में भी राजस्थान तीसरे पायदान पर

ऊर्जा मंत्री नागर कहा कि वर्तमान सरकार बिजली तंत्र को सुधारने और मजबूत करने के लिए भरसक कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में नए जीएसएस, नए ग्रिड सबस्टेशन लगाने की प्रकिया शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में विद्युत सुधार के लिए फीडर सेपरेशन के तहत केन्द्र सरकार से 7 हजार 8 करोड़ का प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ है, जिससे हेम मॉडल में सोलर प्लांट लगाने का काम किया जा रहा है. साथ ही विद्युत कार्मिकों की मीटर, बिल, रिडिंग की समस्याओं का समाधान भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details