धनौल्टी/टिहरी:थौलधार विकासखंड के अटल उत्कृष्ट इंटरमीडिएट कॉलेज कमांद में NSS कैंप के दौरान अचानक 8 छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है. कैंप में मौजूद स्टाफ द्वारा तत्काल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया. जिनमें से 7 छात्र-छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन एक छात्रा को पेट में ज्यादा दर्द की शिकायत होने से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. फिलहाल सभी छात्र-छात्राओं को अविभावकों के साथ आज घर भेज दिया गया है.
एक छात्रा को हायर सेंटर किया गया रेफर:कमांद अस्पताल की डॉक्टर आदिति शंकर ने बताया कि 7 छात्राओं और 1 छात्र को अस्पताल लाया गया था, जिन्हें चक्कर और पेट दर्द की शिकायत थी. प्रथम दृष्टया छात्रों को डिहाइड्रेशन की शिकायत लग रही है, जिससे उन्हें चक्कर आ रहे थे. उन्होंने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को प्राथमिक उपचार देने के बाद 6 छात्राओं और एक छात्र को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि अंजली नाम की छात्रा को पेट की ज्यादा शिकायत होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.
सात छात्र-छात्राओं को अस्पताल से मिली छुट्टी:प्रधानाचार्य चिंतामणि वर्मा ने बताया कि विद्यालय में 1 जनवरी से 7 जनवरी तक एनएसएस कैंप आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विद्यालय के 50 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं. आज सांय करीब 4 बजे जब छात्र-छात्राओं को योगा से संबंधित बातें सिखाई जा रही थी. छात्र-छात्राएं एकाग्रता की स्थिति में थे, तभी कुछ छात्र-छात्राओं को चक्कर आने लगे. उन्होंने कहा कि सात छात्राओं और एक छात्र को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल कमांद पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा 7 छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन एक छात्रा को हायर सेंटर रेफर किया गया है.