हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर सिर्फ 62 वोटर्स, फिर भी ताशीगंग में नहीं हो पाया 100% मतदान, जानें क्या रही वजह - Tashigang polling booth - TASHIGANG POLLING BOOTH

79 percent voting in Tashigang: हिमाचल प्रदेश में शनिवार को लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव संपन्न हो गए. मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत 71.42 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर इस बार 100 प्रतिशत मतदान नहीं हो पाया और मात्र 79 फीसदी तक ही सिमट कर रह गया.

TASHIGANG POLLING BOOTH
ताशीगांग मतदान केंद्र में 79 प्रतिशत मतदान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 2, 2024, 9:35 AM IST

Updated : Jun 2, 2024, 10:35 AM IST

लाहौल-स्पीति: देश भर के साथ-साथ हिमाचल में भी शनिवार को लोकसभा चुनाव और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए. वहीं, मंडी संसदीय सीट के तहत लाहौल-स्पीति में भी लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा गया. इस दौरान दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ताशीगंग में स्थानीय लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में मतदान किया.

62 वोटर्स, फिर भी नहीं हुआ 100% मतदान

ताशीगंग में कुल 62 वोटर्स हैं. मगर फिर भी यहां पर 100% मतदान नहीं हो पाया. ताशीगंग पोलिंग बूथ पर शनिवार को शाम 6 बजे तक कुल 49 वोट पड़े. इनमें 28 पुरुष और 21 महिला मतदाताओं ने वोट डाला. ताशीगंग में इस बार सिर्फ 79 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां पर 100 फीसदी मतदान हुआ था. इसके अलावा साल 2021 में मंडी लोकसभा उपचुनाव में और साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भी ताशीगंग में 100 फीसदी मतदान हुआ था.

ताशीगंग में 49 लोगों ने डाले वोट (ETV Bharat)

इस बार क्यों नहीं हुआ 100% मतदान?

एडीसी लाहौल-स्पीति राहुल जैन ने बताया कि स्पीति घाटी में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह रहा. दुनिया में सबसे ऊंचे मतदान केंद्र में वोटर्स के लिए प्रशासन द्वारा बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई. एडीसी राहुल जैन ने बताया कि इस बार ताशीगंग में 100 फीसदी मतदान इसलिए नहीं हो पाया, क्योंकि इस बार 13 वोटर्स जिले से बाहर थे, जिसके चलते वे अपना वोट इस बार नहीं दे पाए और ताशीगंग में मतदान प्रतिशत 79 तक सिमट कर रह गया.

मंडी संसदीय क्षेत्र में 71.42% मतदान (ETV Bharat GFX)

मंडी संसदीय क्षेत्र में 71.42% मतदान

मंडी संसदीय क्षेत्र में इस बार 71.42 फीसदी मतदान हुआ है.

मंडी जिला

  • मंडी सदर में 73.98%
  • करसोग में 73.41%
  • सुंदरनगर में 74.65%
  • नाचन में 77.47%
  • सराज में 78.28%
  • द्रंग में 74.13%
  • जोगिंदरनगर में 68.15%
  • बल्ह में 76.87%
  • सरकाघाट में 66.83%

कुल्लू जिला

  • आनी में 73.12%
  • बंजार में 71.42%
  • कुल्लू में 72.04%
  • मनाली में 67.42%

लाहौल-स्पीतिमें 74.09%

भरमौरमें 63.14%

किन्नौरमें 71.44%

रामपुरमें 74.03%

ये भी पढे़ं:हिमाचल में लग सकता है बीजेपी को झटका, क्या मंडी में कंगना के साथ हो गया 'खेला'? जानें क्या कहते हैं एग्जिट पोल

ये भी पढे़ं: हिमाचल में करीब 70 फीसदी हुआ मतदान, जानिए वोटिंग प्रतिशत बढ़ने-घटने से किसे होगा नफा-नुकसान?

Last Updated : Jun 2, 2024, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details