हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देश की आजादी के लिए हिमाचल के वीर सपूतों ने लिखी अमर शौर्य गाथाएं- सीएम सुक्खू - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

78th Independence Day: आज देश 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मना रहा है. इस अवसर पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और हिमाचल के वीर सपूतों को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए. सीएम सुक्खू ने कहा कि देश की आजादी के लिए हिमाचल के वीर जवानों ने अमर शौर्य गाथाएं लिखी हैं.

CM Sukhvinder Singh Sukhu
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 9:59 AM IST

शिमला:देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर सीएम सुक्खू ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों बाजी लगाने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी के लिए हिमाचल के वीर सपूतों ने अमर शौर्य गाथाएं लिखी हैं. हमारे वीर सपूतों ने 4 परमवीर चक्र, 2 अशोक चक्र, 11 महावीर चक्र और 23 कीर्ति चक्र प्राप्त किए हैं. सीएम ने कहा कि देश का पहला परमवीर चक्र हिमाचल के मेजर सोमनाथ को मिला था. इसके बाद कर्नल डीएस थापा, कैप्टन विक्रम बत्रा और सूबेदार मेजर संजय कुमार को परम वीर चक्र प्राप्त हुआ है, जो हिमाचल के लिए गर्व की बात है.

छोटे से कार्यकाल में तीन चुनौतियों का सामना

सीएम सुक्खू ने कहा कि 11 दिसंबर 2022 को राज्य में जनसेवा का दायित्व संभाला था. इस बीच छोटे से कार्यकाल में सरकार को राजनीतिक, आर्थिक और प्राकृतिक आपदा जैसी तीन चुनौतियों का सामना करना पड़ा. प्रदेश में बहुमत वाली सरकार को गिराने के लिए धनबल का षड्यंत्र रचा गया. प्रदेश पर उपचुनाव का बोझ डाला गया, जिससे विकास कार्यों की गति पर असर पड़ा है, लेकिन प्रदेश में धनबल को जनबल ने हराकर कांग्रेस सरकार की नीतियों पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी इच्छाशक्ति से 2200 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व जुटाया है. कोर्ट में शिमला शिमला डेवलपमेंट प्लान की लड़ाई जीती है. जिससे लोगों को फायदा हुआ है. सीएम ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने गरीबों और अमीरों को एक बराबर सब्सिडी देने की प्रथा शुरू की थी. जिससे बिजली के सभी वर्गों के बिलों को 780 करोड़ और पानी फ्री करने से सरकार पर 300 करोड़ का बोझ पड़ा है.

हिम केयर योजना का हुआ दुरुपयोग

सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में हिम केयर योजना को बंद नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में हिम केयर योजना का दुरुपयोग हुआ है. इसलिए निजी अस्पतालों को इस योजना से बाहर रखने का निर्णय लिया गया है. शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए 99 प्राइमरी और 10 ऐसे मिडिल स्कूलों को मर्ज किया गया हैं, जिसमें एक भी छात्र नहीं था. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव डे बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे. नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाओं में पारदर्शिता बरतने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग खोला गया है. उन्होंने कहा की इस बरसात में भी प्राकृतिक आपदा से भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में प्रभावित परिवारों को सरकार ने 50 हजार की फौरी राहत जारी की है.

चुनावी गारंटियां पूरी की

सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता संभालने के बाद चुनावी गारंटियां पूरी की है. सरकार ने कर्मचारियों के लिए ops स्कीम को बहाल किया है. इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है. युवाओं को रोजगार देने के लिए 680 करोड़ की स्टार्टअप योजना आरंभ की गई है. कैंसर मरीजों के निशुल्क इलाज का निर्णय लिया गया है. टांडा और आईपीएमसी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाना सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाना में विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित विभिन्न श्रेणियों के सैकड़ों पद भरे जाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. प्रदेश में सड़कों का नेटवर्क बढ़ाया गया है. अब तक 15000 से अधिक गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा जा चुका है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 31 हजार के रोजगार के अवसर सृजित किए हैं. वहीं, पूर्व की भाजपा सरकार में 20 हजार नौकरियां दी गई थी. इसमें बहुत सी नौकरियां कोर्ट में फंस गई थी. उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार 75 हजार करोड़ का कर्ज छोड़ कर गई थी. जिससे पार पाने के लिए लिए सरकार प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें:शिमला की इस इमारत में सिमटी है भारत की स्वतंत्रता से जुड़ी एक-एक हलचल, ब्रिटिश राज की गवाही देती बिल्डिंग में आते रहे गांधी, पटेल, नेहरू व जिन्ना जैसे नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details