शिमला: भैया दूज पर निगम ने एचआरटीसी बसों में महिलाओं सहित अन्य विशेष जरूरत वाले यात्रियों व अन्य रियायती छूट लेने वाले यात्रियों को फ्री यात्रा करवा कर 78.64 लाख रुपये राजस्व छोड़ा है. निगम ने यह राजस्व सब्सिडी के रूप में छोड़ा है.
भैया दूज पर 78.64 लाख रुपये की फ्री यात्रा में महिलाओं को 63.39 लाख रुपये की सब्सिडी छोड़ी गई. यानी बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा करवाई गई है. निगम का दावा है कि पहली बार भैया दूज पर 78.64 लाख रुपये की सब्सिडी निगम ने दी है. निगम प्रबंधन ने सितम्बर माह से बसों में फ्री सफर करने वाले यात्रियों के लिए जीरो टिकट की प्रक्रिया शुरू की थी जिसके तहत फ्री सेवा लेने वाले यात्रियों को जीरो टिकट भी दिया जा रहा है.
इसके तहत हर फ्री यात्रा करने वाले यात्री का रिकॉर्ड निगम के पास आ रहा है. वहीं, प्रतिदिन फ्री बस सेवा व महिलाओं को किराए में दी जा रही छूट में निगम प्रतिदिन 50 लाख रुपए की सब्सिडी छोड़ रहा है. निगम प्रबंधन की ओर से छोड़ी जा रही लाखों रुपये की सब्सिडी एचआरटीसी की समाज के प्रति सेवा व सुविधा में महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शा रही है.