हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भैया दूज पर HRTC बसों में हुई इतने लाख की निशुल्क यात्रा, निगम ने चलाई थी 177 स्पेशल बसें - HRTC SERVICE ON BHAIYA DOOJ

भैया दूज पर HRTC बसों में महिलाओं ने निशुल्क यात्रा की. महिलाओं की फ्री यात्रा को लेकर निगम ने 63.39 लाख रुपये की सब्सिडी छोड़ी.

भैया दूज पर HRTC बसों में महिलाओं की निशुल्क यात्रा
भैया दूज पर HRTC बसों में महिलाओं की निशुल्क यात्रा (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 9:47 PM IST

शिमला: भैया दूज पर निगम ने एचआरटीसी बसों में महिलाओं सहित अन्य विशेष जरूरत वाले यात्रियों व अन्य रियायती छूट लेने वाले यात्रियों को फ्री यात्रा करवा कर 78.64 लाख रुपये राजस्व छोड़ा है. निगम ने यह राजस्व सब्सिडी के रूप में छोड़ा है.

भैया दूज पर 78.64 लाख रुपये की फ्री यात्रा में महिलाओं को 63.39 लाख रुपये की सब्सिडी छोड़ी गई. यानी बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा करवाई गई है. निगम का दावा है कि पहली बार भैया दूज पर 78.64 लाख रुपये की सब्सिडी निगम ने दी है. निगम प्रबंधन ने सितम्बर माह से बसों में फ्री सफर करने वाले यात्रियों के लिए जीरो टिकट की प्रक्रिया शुरू की थी जिसके तहत फ्री सेवा लेने वाले यात्रियों को जीरो टिकट भी दिया जा रहा है.

इसके तहत हर फ्री यात्रा करने वाले यात्री का रिकॉर्ड निगम के पास आ रहा है. वहीं, प्रतिदिन फ्री बस सेवा व महिलाओं को किराए में दी जा रही छूट में निगम प्रतिदिन 50 लाख रुपए की सब्सिडी छोड़ रहा है. निगम प्रबंधन की ओर से छोड़ी जा रही लाखों रुपये की सब्सिडी एचआरटीसी की समाज के प्रति सेवा व सुविधा में महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शा रही है.

निगम ने भैया दूज पर चलाई थी 177 स्पेशल बसें

निगम ने बीते दिन दिवाली के बाद लोगों को उनके कार्यक्षेत्र तक पहुंचाने के लिए व महिलाओं को उनके भाइयों के घरों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए 177 स्पेशल बसों का संचालन प्रदेशभर में किया था. यह बसें सुबह से लेकर रात 10 बजे तक बस अड्डों से चलती रहीं. इसके चलते सोमवार को लोग अपने कार्य क्षेत्रों तक पहुंच सके. निगम ने यह स्पेशल बसें दिल्ली, चंडीगढ़, ऊना, बद्दी, होशियारपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए चलाई थीं जिसमें हजारों की संख्या में लोगों को सुविधा मिली.

वहीं, मंगलवार को भी कुछ एक स्थानों पर HRTC विशेष बसें चलाएगा. निगम प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा भैया दूज पर महिलाओं सहित अन्य रियायती छूट में निगम ने पहली बार एक दिन में 78.64 लाख रुपये की सब्सिडी छोड़ी है. सरकार की ओर से भैया दूज जैसे त्योहारों पर महिलाओं को निशुल्क बस सेवा दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:भैया दूज पर HRTC बस में कंडक्टर ने काटा महिलाओं का टिकट, कहा- मेरे पास नहीं आई है नोटिफिकेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details