करौली :जिले में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस बार का जिला स्तरीय मुख्य समारोह मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली. इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 37 लोगों को सम्मानित किया गया.
परेड कमांडर महेंद्र राठी के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, आरएसी, राजस्थान महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और स्काउट गाइड के जवानों ने मार्चपास्ट में भाग लिया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया. इस अवसर पर जिले की शहीद वीरांगनाओं को मुख्य अतिथि ने शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया. समारोह में पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, एसडीएम कौशल गर्ग, सूचना जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक धर्मेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, जिलास्तरीय समारोह में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
जनप्रतिनिधि रहे नदारद : हालांकि, भाजपा विधायक दर्शन सिंह, नगर परिषद सभापति पूनम मुकेश पचौरी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी. इस बारे में संपर्क साधने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. नगर परिषद सभापति पूनम मुकेश पचौरी ने कार्यक्रम में शामिल न होने का कारण यह बताया कि वह नगर परिषद और अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त थीं. हालांकि, जब उनसे गहराई से पूछा गया तो उन्होंने जिला प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी जताई और कहा कि जनप्रतिनिधियों का कोई फायदा नहीं, जब कोई काम नहीं होते.