शिमला:राजधानी शिमला गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पूरी तरह से तैयार है. रिज पर आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस के लिए परेड रिहर्सल पूरी हो चुकी है. इसमें सेना समेत 22 टुकड़ियां रिज पर भव्य परेड करेंगी. परेड में हिमाचल पुलिस के अलावा हरियाणा पुलिस, जेएंडके राइफल्स, ITBP, पुलिस महिला व पुरुष टुकड़ियां, सेना पाइप बैंड, ट्रैफिक पुलिस, पुलिस बैंड, होमगार्ड, अग्निशमन सेवा, डाक सेवा, होम गार्ड बैंड, पूर्व सैनिक दल, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड्स, आपदा प्रबंधन समूह और पुलिस का दल आदि भाग ले रहे हैं. रिज पर मंच सजाने का काम भी पूरा हो गया है. इस बार भी सलामी के बड़े झंडे के सामने जगह चिन्हित की गई है. मंच को सजाने के लिए अभी तक लोहे के बंबू गाढ़कर तिरपाल लगाया गया है. इसके बाद इसे फूलों से सजाया गया है.
टूटीकंडी की छात्राएं करेगी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश:राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस पर पहली बार बालिका आश्रम टूटीकंडी की छात्राएं भी स्टेज पर प्रस्तुति देगी. इसके अलावा विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दल, एनजेडसीसी पटियाला के दल और शहर के स्कूली के छात्र देशभक्ति के कार्यक्रम पेश करेंगे. एडीएम प्रोटोकॉल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी होंगे.
सुरक्षा की पूरी तैयारी:इस दौरान रिज और आस पास के एरिया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. जगह-जगह पुलिस बल के अलावा क्यूआरटी और ड्रोन कैमरा की पैनी नजर रहेगी. साथ ही रिज आने के लिए तीन गेट लगेंगे. जिसमें एक में वीआईपी एंट्री होगी और बाकी दो में आम जनता चेकिंग के बाद आ सकेगी. महिलाओं और पुरुषों के लिए एंट्री गेट अलग से तैयार होने हैं.