हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

75th Republic Day: गणतंत्र दिवस के लिए शिमला तैयार, रिज पर होगी भव्य परेड, 23 टुकड़ियां करेगी रिज पर मार्च पास

75th Republic Day, 26 January 2024: हिमाचल प्रदेश के शिमला में सेना समेत 22 टुकड़ियां रिज पर भव्य परेड करेंगी. राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस पर पहली बार बालिका आश्रम टूटीकंडी की छात्राएं भी स्टेज पर प्रस्तुति देगी. पढ़ें पूरी खबर...

75th Republic Day
75th Republic Day

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 9:37 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 3:15 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पूरी तरह से तैयार है. रिज पर आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस के लिए परेड रिहर्सल पूरी हो चुकी है. इसमें सेना समेत 22 टुकड़ियां रिज पर भव्य परेड करेंगी. परेड में हिमाचल पुलिस के अलावा हरियाणा पुलिस, जेएंडके राइफल्स, ITBP, पुलिस महिला व पुरुष टुकड़ियां, सेना पाइप बैंड, ट्रैफिक पुलिस, पुलिस बैंड, होमगार्ड, अग्निशमन सेवा, डाक सेवा, होम गार्ड बैंड, पूर्व सैनिक दल, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड्स, आपदा प्रबंधन समूह और पुलिस का दल आदि भाग ले रहे हैं. रिज पर मंच सजाने का काम भी पूरा हो गया है. इस बार भी सलामी के बड़े झंडे के सामने जगह चिन्हित की गई है. मंच को सजाने के लिए अभी तक लोहे के बंबू गाढ़कर तिरपाल लगाया गया है. इसके बाद इसे फूलों से सजाया गया है.

टूटीकंडी की छात्राएं करेगी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश:राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस पर पहली बार बालिका आश्रम टूटीकंडी की छात्राएं भी स्टेज पर प्रस्तुति देगी. इसके अलावा विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दल, एनजेडसीसी पटियाला के दल और शहर के स्कूली के छात्र देशभक्ति के कार्यक्रम पेश करेंगे. एडीएम प्रोटोकॉल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी होंगे.

सुरक्षा की पूरी तैयारी:इस दौरान रिज और आस पास के एरिया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. जगह-जगह पुलिस बल के अलावा क्यूआरटी और ड्रोन कैमरा की पैनी नजर रहेगी. साथ ही रिज आने के लिए तीन गेट लगेंगे. जिसमें एक में वीआईपी एंट्री होगी और बाकी दो में आम जनता चेकिंग के बाद आ सकेगी. महिलाओं और पुरुषों के लिए एंट्री गेट अलग से तैयार होने हैं.

मौसम बिगड़ने पर गेयटी में होगा कार्यक्रम:गणतंत्र दिवस के दिन अगर बारिश या बर्फबारी होती है तो सांस्कृतिक कार्यक्रम को गेयटी थियेटर में किया जाएगा. इसके लिए पहले से कार्यक्रम के लिए सजाया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा इसकी तैयारियां की जा रही है. जो कलाकार इस कार्यक्रम में भाग लेंगे उनकी ऑडिशन प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. चयनित कलाकर अपनी प्रस्तुति के लिए तैयारी कर रहे हैं.

रिज मैदान नो फ्लाए जोन घोषित:रिज मैदान पर गणतंत्र दिवस के दिन एयर बोर्न वीडियो व ड्रोन कैमरा निषेध होंगे. इसको लेकर जिलाधीष शिमला ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. जिला दंडाधिकारी एवं जिलाधीष शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 2024 जोकि रिज मैदान में मनाया जा रहा है, सुरक्षा के दृष्टिगत रिज मैदान को नो फ्लाए जोन घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 2024 को रिज मैदान पर केवल आधिकारिक कैमरों को स्वीकृति प्रदान की गई है. उपायुक्त ने बताया कि यह निर्णय जिला प्रशासन ने सुरक्षा को मद्देनजर रखकर लिया है.

ये भी पढ़ें-Himachal Weather: 26 से 28 जनवरी तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना, निचले इलाकों के लिए धुंध का Alert

Last Updated : Jan 28, 2024, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details