मंडी:मंडी सदर थाना की पुलिस टीम ने नाके के दौरान वोल्वो बस में सवार एक व्यक्ति से 740 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी हरियाणा का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को सदर थाना की टीम ने गाड़ियों की चेकिंग के लिए नाका लगाया था. पुलिस द्वारा हर आने जाने वाली गाड़ी की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक निजी वोल्वो बस को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार एक व्यक्ति से 740 ग्राम चरस की खेप बरामद की गई. पकड़े गए आरोपी की पहचान अजीत कुमार निवासी सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है. वीरवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी चरस की खेप कहां से लेकर आया था और कहां ये खेप पहुंचाई जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि मंडी पुलिस का नशे के सौदागरों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान आगे भी जारी रहेगा. किसी भी सूरत में नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
हिमाचल में बढ़ रहा नशा कारोबार