हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में हरियाणा के व्यक्ति से 740 ग्राम चरस बरामद, 3 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी - Mandi Drug Case - MANDI DRUG CASE

मंडी सदर में पुलिस ने नाके के दौरान एक निजी वोल्वो बस में सवार एक यात्री से 740 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी हरियाणा का रहने वाला है. पुलिस ने कोर्ट से आरोपी के लिए तीन दिन की रिमांड हासिल कर ली है.

MANDI DRUG CASE
मंडी चरस मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 7:39 AM IST

मंडी:मंडी सदर थाना की पुलिस टीम ने नाके के दौरान वोल्वो बस में सवार एक व्यक्ति से 740 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी हरियाणा का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को सदर थाना की टीम ने गाड़ियों की चेकिंग के लिए नाका लगाया था. पुलिस द्वारा हर आने जाने वाली गाड़ी की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक निजी वोल्वो बस को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार एक व्यक्ति से 740 ग्राम चरस की खेप बरामद की गई. पकड़े गए आरोपी की पहचान अजीत कुमार निवासी सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है. वीरवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

एएसपी मंडी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी चरस की खेप कहां से लेकर आया था और कहां ये खेप पहुंचाई जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि मंडी पुलिस का नशे के सौदागरों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान आगे भी जारी रहेगा. किसी भी सूरत में नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.

हिमाचल में बढ़ रहा नशा कारोबार

गौरतलब है कि हिमाचल में नशे का कारोबार दिन-प्रतिदिन प्रदेश में अपने पैर पसार रहा है. आए दिन प्रदेश के विभिन्न जगहों में नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. पुलिस द्वारा नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं. बावजूद इसके प्रदेश में नशे संबंधि मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नशे की आदी हो चुकी लड़कियां उसी धंधे में हो रहीं शामिल !

ये भी पढ़ें: सोलन में युवती समेत 4 नशा तस्कर गिरफ्तार, सिंथेटिक ड्रग्स बरामद

ये भी पढ़ें: पुलिस ने परवाणु में मीटर चोर को किया गिरफ्तार, अब तक उड़ा चुके है दर्जनों मीटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details