नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार आने के बाद सरकारी अस्पतालों को दुरुस्त करने और स्वास्थ्य सेवाओं को अच्छा बनाए जाने को लेकर लगातार दावे किए जाते रहे हैं. केजरीवाल सरकार अपने स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल की चर्चा दुनियाभर के अन्य देशों में करने की बात लगातार दोहराती आई है, लेकिन हेल्थ सिस्टम के मामले में हकीकत कुछ और ही दिखाई देती है.
दरअसल, इस साल जून तक दिल्ली के 'विधायकों' और पूर्व एमएलए के इलाज पर दिल्ली सरकार के सरकारी खजाने से करीब 74 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. दिल्ली के विधायकों और पूर्व विधायकों के साथ-साथ उनके परिजनों की बीमारियों के इलाज पर खूब सरकारी खर्च किया जाता रहा है. इन सभी को दिल्ली सरकार की ओर से कैशलेस हेल्थ फैसिलिटी उपलब्ध कराई जाती है, जो दिल्ली स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की ओर से सूचीबद्ध अस्पतालों में दी जाती है. आमतौर पर दिल्ली के विधायकों और पूर्व विधायकों के स्वास्थ्य संबंधी खर्चों का जिम्मा दिल्ली विधानसभा सचिवालय के पास होता है.
विधानसभा सेक्रेटेरिएट की ओर से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, 2024-2025 वित्तीय वर्ष के दौरान पिछले जून में 61 विधायकों और पूर्व विधायकों पर करीब 73 लाख 67 हजार 757 रुपए खर्च किए जा चुके हैं. इसका मतलब यह है कि 1 अप्रैल से लेकर 15 जून 2024 तक उपलब्ध आंकड़ों में 61 विधायकों व पूर्व विधायकों पर सरकार ने 73.67 लाख रुपए उनके इलाज के रूप में खर्च किए हैं.
वहीं, इन जनप्रतिनिधियों के पिछले दो सालों के स्वास्थ्य पर खर्च की जाने वाली राशि की बात करें तो 2023-24 के दौरान 2 करोड़ 92 लाख 32 हजार 244 रुपए खर्च किए गए. जबकि, 2022-23 में यह खर्च कुछ ज्यादा रिकॉर्ड किया गया था. इस साल में सचिवालय की तरफ से कुल 2 करोड़ 99 लाख 11 हजार 585 रुपए स्वास्थ्य संबंधी इलाज पर खर्च किया गया था.