आगरा :खुद को फिट रखने के लिए सेहत के प्रति सचेत हर व्यक्ति योगासन को जरूरी मानता है. इसके फायदे बताता है. सुबह-सुबह घरों-पार्कों में लोग आपको योग करते दिख जाएंगे. लेकिन क्या आपने किसी ऐसे योगासन के बारे में सुना है जो पानी में किया जाता है और इससे कई तरह की बीमारियों को दूर रखने का दावा भी है. जी हां, हम बात कर रहे हैं आगरा के जलयोगी हरेश कुमार चतुर्वेदी की, जो 70 साल के हैं और पिछले 32 साल से निरंतर जलयोग कर रहे हैं. हरेश की प्रसिद्धि इतनी है कि लोग उनके पास जलयोग सीखने के लिए आते हैं. हरेश का दावा है कि जलयोग से बीपी और डायबिटीज कंट्रोल होती है. यदि माह में दो से चार बार भी जलयोग किया जाए तो जोड़ों के दर्द में राहत मिलेगी. आइए, जानते हैं जलयोग और जलयोगी हरेश कुमार चतुर्वेदी के बारे में.
जलयोगी के साथ वकील भी हैं हरेश
जिले की तहसील के तालगांव में हरेश कुमार चतुर्वेदी का जन्म हुआ. हाल में आगरा के खंदारी में स्थित आजाद नगर में रहते हैं. वे करीब 44 साल से वकालत भी कर रहे हैं. हरेश कुमार चतुर्वेदी ने बचपन में यमुना की धारा में तैरना सीखा. इसके बाद तैराकी का बेहतरीन प्रशिक्षण कोलकाता में हुबली नदी में लिया था. तीन साल तक तैराकी का प्रशिक्षण लिया. इसके साथ ही कुश्ती का प्रशिक्षण भी लिया. हरेश कुमार चतुर्वेदी की जलयोगी बनने की कहानी अनूठी है. 32 साल पहले बटेश्वर में यमुना में साधू ददुआ बाबा को जलयोग करते देखा था. इसके बाद कासगंज के कछला गंगा घाट पर गुजराती बाबा को पानी में भजन करते देखा. यहीं से हरेश कुमार ने जलयोगी करने की ठान ली. अब तक हुबली, यमुना, गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी में जलयोग कर चुके हैं.
सात से आठ घंटे तक जलयोग
जलयोगी हरेश कुमार चतुर्वेदी कहते हैं कि लगातार सात से आठ घंटे तक योगासन करते हैं. उन्होंने दयाल बाग के एक स्वीमिंग पूल में जल की सतह पर तमाम जलयोग की क्रियाएं दिखाईं. उन्होंने कभी पानी में लेटे ध्यान किया तो कभी भजन. पानी में उनका अपने शरीर पर गजब का नियंत्रण देखने को मिला. पानी में रहकर कई योगासन किए.
स्वीमिंग कोच भी रहे
हरेश कुमार ने बताया कि हुबली से तैराकी का प्रशिक्षण लेकर जब आगरा लौटे तो एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्वीमिंग कोच बन गए. एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में कई जिलों के अधिकारियों, उनके परिजनों, युवाओं को स्वीमिंग की ट्रेनिंग दी. इसी दौरान योग और जलयोग से जुड़कर जलयोग के योगासन सिखाने लगे. कहते हैं, वकालत के साथ ही योग और जलयोग की ट्रेनिंग भी युवाओं को दे रहा हूं. जिससे बाढ या अन्य आपात की स्थिति में बच्चे और युवा अपनी जान के साथ ही दूसरे लोगों की जान बचा सकें.