मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पथरिया में बीना से गुजरने वाली 7 ट्रेनें रद्द, 2 के मार्ग में किया गया बदलाव

जबलपुर मण्डल में पथरिया और बीना से होकर गुजरने वाली 7 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. दो ट्रेनों का रूट बदला गया है.

7 trains passing through Bina canceled in Patharia
पथरिया में बीना से गुजरने वाली 7 ट्रेनें रद्द (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

भोपाल: रेलवे प्रशासन द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्य हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मण्डल में पथरिया रेलवे स्टेशन पर प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जा रहा है. जिसके कारण पथरिया और बीना से होकर गुजरने वाली 7 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि दो ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इसी प्रकार लंबी दूरी की 8 गाड़ियां ऐसी हैं, जिनका 7 दिसंबर तक पथरिया रेलवे स्टेशन में स्टॉपेज नहीं होगा.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द
1. 1 से 7 दिसम्बर 2024 तक बीना से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 06603 बीना-कटनी मुड़वारा रद्द रहेगी.
2. 1 से 7 दिसम्बर 2024 तक कटनी मुड़वारा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुड़वारा-बीना रद्द रहेगी.
3. 30 नवम्बर से 7 दिसम्बर 2024 तक बीना से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह रद्द रहेगी.
4. 1 से 8 दिसम्बर 2024 तक दमोह से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना रद्द रहेगी.
5. 3 से 7 दिसम्बर 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
6. 1 से 5 दिसम्बर 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन

1. गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस 2 एवं 6 दिसम्बर 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी.
2. गाड़ी संख्या 11465 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 30 नवम्बर एवं 2 दिसम्बर 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी.

पथरिया स्टेशन पर इन ट्रेनों को नहीं मिलेगा स्टॉपेज
1. गाड़ी संख्या 18477/18478 पूरी-योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 7-7 ट्रिप.
2. गाड़ी संख्या 12185/12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 7-7 ट्रिप.
3. गाड़ी संख्या 22181/22182 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 7-7 ट्रिप.
4. गाड़ी संख्या 22161/22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 7-7 ट्रिप.
5. गाड़ी संख्या 11703/11704 रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 3-3 ट्रिप.
6. गाड़ी संख्या 11071/11072 एलएलटी-बलिया-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 7-7 ट्रिप.
7. गाड़ी संख्या 22911/22912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 3-3 ट्रिप.
8. गाड़ी संख्या 13025/13026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 1-1 ट्रिप.

ABOUT THE AUTHOR

...view details