हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

उफनती खड्ड में फंस गए 7 लोग, जेसीबी की मदद से किया रेस्क्यू... देखें वीडियो - nahan rescue by jcb

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 2:13 PM IST

Updated : Aug 11, 2024, 5:15 PM IST

सिरमौर सहित चंबा, मंडी, कांगड़ा, शिमला के कुछ इलाकों में रविवार को बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. सिरमौर में उफनती खड्ड के बीच सात लोग फंस गए. इन सभी लोगों को रेस्क्यू कर खड्ड से बाहर निकाला गया.

जेसीबी की मदद से लोगों को किया गया रेस्क्यू
जेसीबी की मदद से लोगों को किया गया रेस्क्यू (ETV BHARAT)

खड्ड में फंसे लोगों को किया गया रेस्क्यू (ETV BHARAT)

सिरमौर: जिला सिरमौर में मूसलाधार भारी बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. नदी-नाले उफान पर हैं. इसी बीच नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत कोलर पंचायत में उफनती खड्ड में 7 लोगों के जीवन पर सकंट पैदा हो गया. खड्ड में फंसे सभी लोगों को प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी के माध्यम से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.

एसडीएम नाहन सलीम आजम की देखरेख में इन रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोलर के गांव फांदीवाला में 7 लोग अचानक उफनते जलमूसा खड्ड में फंस गए. सूचना मिलते ही एसडीएम नाहन सहित पुलिस व बचाव दल मौके पर पहुंचा. यहां से जेसीबी के माध्यम से खड्ड में आए भारी बरसात के बाद पानी के बीच से सभी 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया. मौके पर एसडीएम सलीम आजम की देखरेख में रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया.

गनीमत यह रही कि यहां कोई भी व्यक्ति खड्ड के पानी की चपेट में नहीं आया. एसडीएम सलीम आजम ने बताया कि सभी 7 लोगों को जेसीबी के माध्यम से रेस्कयू किया गया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि भारी बरसात को देखते हुए नदी-नालों के समीप न जाएं. बता दें कि जिला सिरमौर में पिछली देर रात से भारी बारिश हो रही है. इसके चलते सभी नदी-नाले उफान पर है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने रविवार से 16 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. सिरमौर सहित चंबा, मंडी, कांगड़ा, शिमला के कुछ इलाकों में रविवार को बाढ़ का भी अलर्ट है. बारिश के कारण भूस्खलन से प्रदेश में 288 सड़कें बंद हैं और पांच NH से संपर्क कट चुका है. कई इलाकों में बिजली और जल आपूर्ति सेवाएं भी बाधित हुई हैं. बारिश के चलते लोगों को नदी नालों के नजदीक ना जाने की चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ें:सिरमौर में मारकंडा नदी में बहा हनुमान मंदिर, सलानी पुल पर मंडराए खतरे के बादल, बरसात ने मचाई तबाही

Last Updated : Aug 11, 2024, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details