बलौदाबाजार: बलौदाबाजार में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों की हालत गंभीर है. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोगों की मौत के बाद जिले में मातम का माहौल है. मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है.
सीएम विष्णु देव साय ने जताया दुख:बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोगों की मौत पर सीएम ने दुख जताया है. सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ''मृतक परिवारों को तत्काल आर्थिक मदद दी गई है. बेहद दुखद घटना है. पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है. दुख की इस घड़ी में हम हर तरह से मदद के लिए तैयार हैं. कलेक्टर को हमने घायलों का हाल चाल और उनके इलाज की व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी दी है.''
बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत (ETV Bharat)
आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत (ETV Bharat)
बिजली गिरने से सात लोगों की मौत: पूरी घटना बलौदाबाजार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहतरा गांव का है. लोगों का कहना है कि तेज आंधी तूफान और बारिश के साथ अचानक बिजली गिरी जिसकी चपेट में लोग आ गए. घटना में सात लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि तीन लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है. प्रशासन की ओर से मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
"घायलों का इलाज जारी है. सभी खतरे से बाहर हैं. एक-दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा." -राजेश अवस्थी, सीएमएचओ
"सीएमएचओ को घायलों का बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं. वहीं इस घटना में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों के परिजनों को तात्कालिक सहयता राशि 15- 15 हजार रुपए तत्काल देने के निर्देश एसडीएम को दिए गए हैं." -दीपक सोनी, कलेक्टर
पेड़ के नीचे बैठकर बात कर रहे थे सभी:जानकारी के मुताबिक घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. जिसमें से एक हालत गंभीर है. सभी लोग एक पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान बिजली गिरने से ये लोग उसकी चपेट में आ गए. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सुरेश साहू, संतोष साहू, पप्पू साहू, पोखाराम विश्वकर्मा, थानेश्वर साहू, देवदास, विजय साहू की मौत हो गई. वहीं, चेतन साहू, बिंदराम साहू और बिसंभर साहू घायल हैं, जिनका इलाज जारी है.
" ग्राम मोहतरा में कुछ लोग एक पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान बिजली गिरने से ये लोग उसकी चपेट में आ गए. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सुरेश साहू, संतोष साहू, पप्पू साहू, पोखराम विश्वकर्मा, थानेश्वर साहू, देवदास, विजय साहू की मौत हो गई. वहीं, चेतन साहू, बिंदराम साहू और बिशंभर साहू घायल हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. मृतकों के शव का पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है." -अभिषेक सिंह, एएसपी
''बहुत दुखद घटना है. हमारी कोशिश है कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पीड़तों को जल्द से जल्द आर्थिक मदद दिलाई जाए. जिन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है''. -टंकराम वर्मा, मंत्री
बारिश को लेकर अलर्ट: प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को भी कई जिलों में येलो अलर्ट जारी है. मौसम विभाग की मानें तो कोरिया, कोरबा, धमतरी, गरियाबंद, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में जिलों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं अगले तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश होगी. बिजली गिरने को लेकर भी लोगों को अलर्ट किया गया है.