मंडी:घर में बुरी शक्तियों का झूठा एहसास दिलाकर इन शक्तियों से छुटकारा दिलाने के नाम पर हिमाचल के लोग बड़ी ठगी का शिकार हुए हैं. तंत्र विद्या से पूजा-पाठ करने के नाम पर मंडी जिला के एक तांत्रिक ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोगों से करीब 7 लाख रुपये ऐंठ लिए. खुद को माता शिकारी देवी का गुर बताकर इस तांत्रिक ने लोगों से यह ठगी की है. अपने किए हुए वादे के मुताबिक तांत्रिक ने ना तो पूजा-पाठ की और ना ही लोगों के पैसे लौटाए. ऐसे में अब लोगों ने एसपी मंडी के पास जाकर उनके पैसे वापस दिलवाने की मांग की है.
इस तांत्रिक ने हर एक व्यक्ति से करीब एक से डेढ़ लाख रुपये की ठगी की है. ठगी का शिकार हुए इन लोगों ने यह धनराशि कैश व गूगल-पे के माध्यम से ठग को दी है. बुधवार को ठगी का शिकार हुए यह लोग स्थानीय निवासी कर्ण मल्होत्रा के साथ पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा से मिले और अपनी आपबीती सुनाई.
"लोगों से आस्था के नाम पर करता है ठगी"
स्थानीय निवासी कर्ण मल्होत्रा ने बताया"शख्स लोगों के पास जाता है और उनके माथे पर तिलक लगाकर आंखों में देखकर उन्हें हिप्नोटाइज करता है. लोगों को कहता है आपके घर में बुरी शक्तियां हैं जिनको दूर करने के लिए लोगों से पैसे मांगता है. शिमला और मंडी जिला के अलग-अलग गांवों से इसने कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. मैनें जब इस बारे में माता शिकारी देवी के गुर सोनू शर्मा से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा मेरे पास भी इस शख्स की शिकायतें आई हैं लेकिन कोई भी इस शख्स के खिलाफ खड़ा नहीं होता. शुरू में इस शख्स ने लोगों से बनूरी देव के नाम पर ठगी करना शुरू किया. यह शख्स सबको अपना अलग-अलग नाम बताता है. जब भी इसे लोग फोन करते हैं तो इसका नंबर डायवर्ट आता है. शख्स के पास अपनी गाड़ी है और गले में सोने की चेन डालकर रखता है जिसकी वजह से लोग आस्था के नाम पर इसके झांसे में आ जाते हैं. हमारे पास इस शख्स के खिलाफ 7 लाख रुपये की ठगी के सबूत हैं."
"श्मशान घाट पर यज्ञ करने के नाम पर की ठगी"
ठगी का शिकार हुए प्रदीप कुमार ने कहा "उनके पास एक शख्स आया उसने कहा आपके घर में नकारात्मक शक्तियां हैं. इसके लिए बड़े श्मशान घाट पर यज्ञ करना पड़ेगा. उसकी बातों में आकर मैंने दो बार में 1.10 लाख रुपये उसे दिए. जब मैं उस शख्स को फोन करना था तो उसका फोन नंबर नहीं लगता था. जब मैं उस शख्स के घर गया तो उसने मेरे कहने पर 40 हजार रुपये मुझे लौटा दिये. अभी भी मेरा 70 हजार रुपये उसके पास है. उसने खुद को शिकारी माता का गुर बताया और मुझसे यज्ञ करवाने के नाम पर पैसे ऐंठ लिए."