झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत - 7 DEVOTEES DIED IN ROAD ACCIDENT

कुंभ स्नान कर लौट रहे हजारीबाग के श्रद्धालुओं का वाहन जौनपुर में हादसे का शिकार हो गया. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई.

7 devotees died in road accident
कनसार गांव के ग्रामीण (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 20, 2025, 7:51 PM IST

हजारीबाग: कटकमसांडी प्रखंड के कनसार के रहने वाले 7 लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है. सभी कुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे. अयोध्या में श्री राम मंदिर का दर्शन करने के बाद वापस लौट के दौरान जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में सातों की मौत हो गई. यहां से 16 फरवरी को 10 लोग कुंभ स्नान करने के लिए निकले थे.

हजारीबाग जिले के कटकमसांडी के कनसार के रहने वाले 10 लोग कुंभ स्नान के लिए निकले निकले थे. श्रद्धालुओं का जत्था एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया. यह दुर्घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र में हुई, जिसमें 10 लोगों से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सूचना के अनुसार, इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज स्थानीय और वाराणसी के अस्पताल में चल रहा है. हजारीबाग से निकले श्रद्धालु कुंभ स्नान करने के बाद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि का दर्शन करने गए थे. अयोध्या दर्शन के बाद, वे जौनपुर के रास्ते वापस हजारीबाग लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. कहा जा रहा है कि गाड़ी अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई और सड़क पर बने डिवाइडर को पार करते हुए पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश (ईटीवी भारत)



इस भीषण सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों की पहचान कांति देवी (पति शंभू सिंह), धनवा देवी (पति वंशी यादव), मतिया देवी (पति खेलावन सिंह), मुनिया देवी (पति स्वर्गीय सोहन यादव), रंजीत यादव (पिता वंशी यादव) और केशिया देवी (पति गिरधारी यादव) के रूप में हुई है. इस हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. धनवा देवी और उनके बेटे रंजीत यादव इस दुर्घटना का शिकार हो गए, जिससे उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में मातम सा माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि इंटरनेट के जरिए यह जानकारी मिली थी कि हजारीबाग नंबर की कोई गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जब उस नंबर के बारे में पता किया गया कि वह किसके नाम पर रजिस्टर्ड है, तो पता चला कि कनसार गांव से ही गाड़ी निकली थी. गांव के रहने वाले लोग आपस में तय करके कुंभ स्नान करने के लिए निकले थे. जिसमें आसपास के तीन घर के सदस्य थे. वहीं कुछ लोग नवादा और बड़कागांव के भी उसमें शामिल थे.

गांव की उप मुखिया ने जानकारी दी है कि कुछ लोग गांव से घटनास्थल के लिए निकले हैं. पहुंचने के बाद ही यह तस्वीर साफ होगा कि कितने लोग घायल हैं कैसे घटना घटी और शव कैसे हजारीबाग लाया जाए.

ये भी पढ़ें:

रांची से प्रयागराज जा रही बस रामगढ़ में जलकर खाक, महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे श्रद्धालु

गिरिडीह सड़क हादसे में हुई मौत के बाद मौके पर पहुंचे मंत्री, कहा- मुआवजे के साथ मिलेगी नौकरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details