उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

69000 शिक्षक भर्ती, अभ्यर्थियों ने घेरा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आवास, पुलिस से धक्का-मुक्की, एक अभ्यर्थी को आया हार्ट अटैक - Teacher recruitment protest

शिक्षक भर्ती के आरक्षित अभ्यर्थियों ने लखनऊ में सोमवार को अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें पुलिस वाहन में डाल दिया. अभ्यर्थियों ने जोरदार तरीके से नारेबाजी की.

पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को दूसरी जगह भेज दिया.
पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को दूसरी जगह भेज दिया. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 1:07 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 2:14 PM IST

अभ्यर्थियों ने लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ :69000 शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सोमवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किया. अभ्यर्थी हाईकोर्ट लखनऊ के डबल बेंच से दिए गए फैसले का पालन कराए जाने की मांग को लेकर केशव प्रसाद के घर के सामने धरने पर बैठ गए. बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी यहां जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. अभ्यर्थियों के बवाल को देखते हुए पुलिस ने उन्हें बसों में भरकर इको गार्डन भेज दिया. वही एक अभ्यर्थी को दिल का दौरा पड़ गया.

अभ्यर्थियों का कहना है कि हाईकोर्ट का जो फैसला आया है, सरकार उसे जल्द से जल्द लागू करें. आरक्षित वर्ग अभ्यर्थियों को न्याय देते हुए उनकी नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त करें. उससे पहले दागी अधिकारियों को तत्काल हटाकर नए अधिकारी नियुक्त करें. जिससे भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी रूप से पूरा किया जा सके.

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया कि वर्ष 2018 में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी. जब इसका परिणाम आया तो इसमें व्यापक स्तर पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया गया. उन्हें नौकरी देने से वंचित कर दिया गया. एक लंबे आंदोलन और न्यायिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद बीते 13 अगस्त 2024 को लखनऊ हाईकोर्ट की डबल बेंच ने हम आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के हित में फैसला सुनाया है.

नियमों का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने का आदेश दिया है. सरकार इस प्रकरण में हीलाहवाली कर रही है. हम चाहते हैं कि सरकार जल्द से इस प्रकरण का समाधान करें और एक शेड्यूल जारी करके बताएं कि हम पीड़ितों की नियुक्ति कब की जा रही है.

पटेल ने कहा कि, कोर्ट ने 69000 शिक्षक भर्ती मूल चयन सूची रद्द करते हुए सरकार को तीन महीने के अंदर आरक्षण नियमों का पालन करते हुए नई सूची जारी करने का आदेश दिया है. सरकार ने अभी तक कोई काम शुरू नहीं किया है. केवल एक मीटिंग की है. हमारी मांग है कि सरकार हमारी चयन संबंधित प्रकिया का कार्यक्रम शेड्यूल जारी कर दे.

अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट के आदेश का पालन करने, नई सूची बनाकर तत्काल नियुक्ति करने, पुरानी सूची बनाने वाले अधिकारियों को हटाने के अलावा नए अधिकारियों को सूची बनाने की जिम्मेदारी देने की मांग कर रहे हैं.

आंदोलन के दौरान एक अभ्यर्थी को हार्ट अटैक आ गया. उसके साथी अभ्यर्थियों ने सिविल अस्पताल इमरजेंसी में भर्ती कराया यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया. स्थिति में सुधार न होता देख परिजन व साथी अभ्यर्थी बेलनेस हॉस्पिटल में एडमिट करने के लिए ले गए. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया कि सोमवार को सभी अभ्यर्थी 69000 शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्ति की मांग व लखनऊ हाई कोर्ट डबल बेंच के फैसले का पालन करने को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किये थे इसी दौरान एक अभ्यर्थी मोहम्मद इरशाद को हार्ट अटैक आ गया. उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन स्थिति में सुधार न देखते हुए वैलनेस अस्पताल ले जाया गया है.

यह भी पढ़ें :बहराइच में ढाई साल की बच्ची को खा गया भेड़िया, मां के पास सो रही थी मासूम, मुंह में दबाकर भागा, घर से 1 KM दूर मिली लाश, अब तक 10 लोगों की ले चुका जान

Last Updated : Sep 2, 2024, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details