लखनऊ :69 हजार शिक्षक भर्ती के अंतर्गत चयनित 6800 ओबीसी, एससी वर्ग के शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर ईको गार्डन के बाहर पिछले 600 दिनों से धरने और 43 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इसी क्रम में सोमवार से पांच महिला अभ्यर्थियों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. इससे पहले इन अभ्यर्थियों की क्रमिक भूख हड़ताल चल रही थी.
राजधानी के ईको गार्डन पार्क में सोमवार को पांच महिला अभ्यर्थियों गुंजन राठौर, प्रियंका कटियार, मंजू पासी, रोमिया प्रिया और सोना राजपूत ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. नाराज अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक न्याय और नियुक्ति नहीं मिल जाती, तब तक उनकी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगी. इससे पहले 3 फरवरी को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने अभ्यर्थियों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता कर समाधान निकाला जाएगा. ज्ञात हो कि इससे पहले अभ्यर्थियों ने सरकार के बजट सत्र के दौरान विधानसभा के घेराव की चेतावनी दी थी. इसके बाद मंत्री ने अभ्यर्थियों से वार्ता की थी.
यह भी पढ़ें : 69000 शिक्षक भर्ती : अभ्यार्थियों ने आरक्षण विसंगति को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद से की मुलाकात, मिला आश्वासन