लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का आदेश आने के बाद से लगातार 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्ति की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं. यह सभी अभ्यर्थी लगातार एक के बाद एक मंत्री, नेता के आवसों का घेराव कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के आवास का घेराव किया. यहां बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी नारेबाजी करते हुए हाईकोर्ट डबल बेंच के फैसले का पालन करने व नियुक्ति दिए जाने की मांग करते रहे. प्रदर्शन के दौरान दो अभ्यर्थी बेहोश हो गए. जिसमें से एक अभ्यर्थी महोबा निवासी हसीन को सिविल अस्पताल ले जाया गया है. वहीं हरदोई निवासी स्मिता को प्रदर्शन से हटाकर दूसरी जगह पुलिस ले गई है.
6800 शिक्षक अभ्यर्थी लगातार तीसरे दिन यह प्रदर्शन जारी है. पहले दिन उन्होंने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किया था वहीं दूसरे दिन इन्होंने प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल और अपना दल कार्यालय का घेराव किया. जबकि आज तीसरे दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह के आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि हम ओबीसी और एससी वर्ग के नेताओं और मंत्रियों के आवास का घेराव इसलिए भी कर रहे हैं कि वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस मामले का समाधान कराएं. हम सभी अभ्यर्थी पिछले 4 साल से सड़कों पर भटक रहे हैं. अब कोर्ट का फैसला आया है तो इसका पालन किया जाना चाहिए.