लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत चयनित 6800 आरक्षित वर्ग के शिक्षक अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर गुरुवार को शिक्षामंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने जोरदार नारेबाजी की.
इससे पहले बुधवार को भी अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास से लेकर निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय तक का घेराव कर चुके हैं. मंत्री के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. प्रदर्शन कर रहे, अभ्यर्थियों ने नारेबाजी करते हुए कहा, शिक्षा मंत्री न्याय करो.
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को शांत करने की पुलिस ने बहुत कोशिश की पर वह नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए सभी अभ्यर्थियों को बसों में भरकर इको गार्डन भेज कर मंत्री आवास खाली कराया.
दरअसल हाईकोर्ट लखनऊ की डबल बेंच में 69000 शिक्षक भर्ती संबंधित मामले की सुनवाई चल रही है. अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा मंत्री ने मीटिंग में जो वादे किए थे, उसके मुताबिक सरकार के वकील कोर्ट में पक्ष नहीं रख रहे हैं. बल्कि आरक्षित अभ्यर्थियों का विरोध कर रहे हैं.