लखनऊ :गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में पांच दिवसीय 68वीं राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स अंडर 17 प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है. मंगलवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से देश अनुशासित, राष्ट्रवादी एवं मजबूत बना है. खेल जीवन में अनिवार्य है. विभिन्न स्तरों पर खिलाड़ियों के चयन में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चुनाव हो, खिलाड़ियों के चयन में कोई खेल न हो, वहीं खिलाड़ियों को उनकी आयु वर्ग में ही खिलाया जाए.
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में पूरे देश से बच्चे आए हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को एक दूसरे की संस्कृति के बारे में जानने की सलाह दी. कहा कि वर्तमान समय में खेल क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के लिए तमाम तरह के अवसर भी उपलब्ध हैं, वहीं खेलने की आदत व्यक्ति को नियमित व अनुशासित करती है. प्रतियोगिता में अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, दमन दीव व दादर नागर हेवली, उत्तर प्रदेश सहित 38 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश के 1500 स्टूडेंट्स एवं 170 कोच व मैनेजर व ऑफिशियल्स पहुंचे हैं. इससे पहले विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की टीमों ने मिलकर मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सलामी दी. उन्होंने हवा में गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. साथ में विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा संदीप सिंह, मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब भी मौजूद रहीं.
इस दौरान प्रतीक मशाल को राष्ट्रीय पदक विजेता शिवानी सिंह, अनीश यादव, राष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबू पटेल एवं अंडर 14 हैडेल विजेता अतुल यादव ने प्रज्ज्वलित किया. राष्ट्रीय पदक विजेता सीआईएससीई के स्टूडेंट अर्जुन देश पांडेय ने खेल शपथ दिलाई. खेल प्रतियोगिता के आरंभ से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिंगारनगर की छात्राओं ने भारत वंदना और वैदिक कन्या इंटर कॉलेज गनेशगंज की छात्राओं ने नमामि गंगे नृत्य (महाकुंभ थीम) पर मनमोहक प्रस्तुति दी.