हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

68वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन, मंत्री श्रुति चौधरी बोली- हरियाणा की बेटियों ने किया देश का नाम रोशन - NATIONAL LEVEL SCHOOL KABADDI

68वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन, मंत्री श्रुति चौधरी बोली- हरियाणा की बेटियों ने किया देश का नाम रोशन

NATIONAL LEVEL SCHOOL KABADDI
कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 12, 2024, 9:47 AM IST

Updated : Dec 12, 2024, 2:32 PM IST

भिवानी: जिले के भीम स्टेडियम में 68वीं राष्ट्रीय स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो चुका है. 19 आयु वर्ग में लड़कों में हरियाणा की टीम ने 46 के मुकाबले 66 अंक प्राप्त कर दिल्ली की टीम को 20 अंकों से हराया. लड़कों में तीसरे स्थान पर नवोदय विद्यालय समिति की टीम विजेता रही. वहीं, लड़कियों में अंतिम मुकाबला हरियाणा और पंजाब के बीच रहा, जिसमें हरियाणा की टीम 41 अंक पाकर विजेता बनीं.

विजेता रही हरियाणा की टीम: पंजाब की टीम ने 23 अंक प्राप्त किए हैं. लड़कियों की टीम में तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र की टीम रही. समापन के मौके पर पहुंची मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि हरियाणा के बेटियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है.हरियाणा की सिंचाई एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिया.

हरियाणा की बेटियों ने किया देश का नाम रोशन (ETV Bharat)

'विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन कर रही हरियाणा की बेटियां': उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की भूमि से साल 2015 में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शुरुआत की थी. इसी जमीन पर प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना को धरातल पर उतारकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का काम किया. आज बेटियां शिक्षा, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रही है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष को लेकर पत्रकारों ने मंत्री श्रुति चौधरी से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कब बनेंगे? ये आप ही बताओं तो हम भी नारियल फोड़ेंगे.

हरियाणा की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम ऊंचा किया है. हाल ही में राज्यसभा में भी भाजपा ने हरियाणा से रेखा शर्मा को उम्मीदवार बनाकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का काम किया है. बीमा सखी योजना के तहत प्रदेश में 33 हजार के लगभग महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें बीमा सखी बनाया जाएगा. इस योजना के तहत पहले साल में 7 हजार, दूसरे साल में 6 हजार और तीसरे साल में 5 हजार रुपया मानदेय दिया जाए.18 से 50 वर्ष आयु वर्ग की 10वीं पास महिलाएं योजना का हिस्सा बन सकती है. -श्रुति चौधरी, हरियाणा मंत्री

खिलाड़ियों में उत्साह: वहीं, प्रतियोगिता के समापन के मौके पर हरियाणा महिला कबड्डी टीम की कप्तान खुशी दांगी और खिलाड़ी मनीषा और प्रशिक्षक राजवंती ग्रेवाल ने खुशी जाहिर की. इन्होंने कहा कि पांच दिनों तक चले इस कबड्डी महाकुंभ में उन्हें जीत हासिल कर बड़ी खुशी हो रही है. वे आगे भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी के क्षेत्र में हरियाणा का नाम रोशन करेंगी.इस मौके पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ सहित खेल और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:जींद जिला परिषद अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ी, बीजेपी जिलाध्यक्ष तिजेंद्र ने कहा- पार्टी में शामिल होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं

Last Updated : Dec 12, 2024, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details