उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2 नवंबर को आईआईटी का 65 वां स्थापना दिवस, शामिल होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ

आईआईटी कानपुर की ओर से 18 पूर्व छात्रों को उनके सराहनीय योगदान के लिए विभिन्न श्रेणियों में सम्मान मिलेगा.

ETV BHARAT
आईआईटी कानपुर स्थापना दिवस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2024, 3:16 PM IST

कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी कानपुर) का 65वां स्थापना दिवस दो नवंबर कैम्पस में मनाया जाएगा. जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर दर्शकों व छात्रों को संबोधित करेंगे. वह अपने अनुभवों को भी छात्रों संग साझा करेंगे. स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर आईआईटी कानपुर में प्रशासनिक अफसरों ने सारी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस खास दिन आईआईटी कानपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) के अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. वह भी छात्रों के साथ अपने विचार साझा करते हुए इस कार्यक्रम के महत्व को बढ़ाएंगे.

इसे भी पढ़े-IIT कानपुर से अगर 5 साल में PHD पूरी तो मिलेगी पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप

स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा, "आईआईटी कानपुर की 65वां स्थापना दिवस शोध और नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने के साथ अकादमिक उत्कृष्टता की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. हमें इस यादगार दिन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. उनकी उपस्थिति न केवल हम सभी को प्रेरित करेगी बल्कि राष्ट्र के विकास और तकनीकी उन्नति में योगदान देने की हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूत प्रदान करेगी. यह दिन हमारे पूर्व छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धियों और हमारे संकाय, छात्रों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों का उत्सव है. हम संस्थान में शिक्षा में उत्कृष्टता सुनिश्चित करते हुए, नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने की अपनी विरासत को जारी रखने के लिए तत्पर हैं."

18 पूर्व छात्रों को मिलेंगे प्रतिष्ठित पुरस्कार: 65वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के मौके पर, आईआईटी कानपुर प्रबंधन 18 पूर्व छात्रों को प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित करेगा. इनमें विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार शामिल हैं, जो अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पूर्व छात्रों को मान्यता देते हैं. इन पुरस्कारों मे विशिष्ट सेवा पुरस्कार, युवा पूर्व छात्र पुरस्कार समेत कई अन्य पुरस्कार की श्रेणियां बनी हैं. संस्थान उन संकाय सदस्यों को मान्यता देने और सम्मानित करने के लिए तीन संस्थान फेलो पुरस्कार प्रदान करेगा, जिन्होंने संस्थान के समग्र विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है.

यह भी पढ़े-आईआईटी कानपुर में लगेगा अंतराग्नि का तड़का, कई कलाकार धूम मचाएंगे, अक्षर कार्यक्रम से होगा आगाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details