रांचीः झारखंड में होने वाले चौथे चरण के चुनाव में नामांकन की तिथि आज 25 अप्रैल को दोपहर तीन बजे समाप्त हो गई. नामांकन के अंतिम दिन बड़ी संख्या में लोगों ने पर्चा दाखिल किया. इस चरण में झारखंड की चार संसदीय सीटों के लिए 13 मई को चुनाव होने हैं, जिसके लिए कुल 65 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है.
रांची में प्रेस वार्ता में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि स्क्रुटनी और नाम वापसी के बाद तय हो जाएगा कि चुनाव मैदान में कुल कितने प्रत्याशी हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सिंहभूम सीट पर 21, खूंटी में 16, लोहरदगा में 17 और पलामू में 11 नामांकन दाखिल हुए हैं. इस तरह से सर्वाधिक नामांकन सिंहभूम में और सबसे कम पलामू में नामांकन हुए हैं.
सुखदेव भगत सहित 25 लोगों ने अंतिम दिन किया नामांकन
चौथे चरण के नामांकन के अंतिम दिन लोहरदगा से कांग्रेस के सुखदेव भगत सहित सात लोगों ने नामांकन दाखिल किया. वहीं सिंहभूम में 8, खूंटी में 7 और पलामू में 3 लोगों ने नामांकन दाखिल किए. राजनीतिक दृष्टि से अहम माने जाने वाले इन सीटों पर एक तरफ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा चुनाव मैदान में हैं. वहीं दूसरी ओर सिंहभूम से कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी के टिकट पर गीता कोड़ा किस्मत आजमाने में जुटी हैं. गीता कोड़ा के सामने हेमंत मंत्रिमंडल में मंत्री रहीं जोबा मांझी चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर कुल 21 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं.
वीडी राम एक बार फिर पलामू में कमल खिलाने में लगे हैं. वहीं समीर उरांव लोहरदगा सीट से चुनाव मैदान में हैं. बता दें कि 13 मई को झारखंड के इन चारों सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया नाम वापसी की तारीख खत्म होते ही पूरी हो जाएगी.