राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऑपरेशन एंटी वायरस के 22 दिन, 633 साइबर ठग पकड़े, 1 करोड़ से ज्यादा राशि जब्त, 226 की अब भी तलाश - 633 cyber thugs arrested - 633 CYBER THUGS ARRESTED

22 दिन चले ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत पुलिस ने 633 साइबर ठगों को सलाखों के पीछे भेजा है. इनसे 1 करोड़ से ज्यादा की राशि जब्त की गई है. हालांकि अभी भी 226 ठग पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

RS 1 CRORE PLUS RECOVERED,  226 THUGS IDENTIFIED
ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत 22 दिन में 633 साइबर ठग पकड़े. (ETV Bharat gfx)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 9, 2024, 9:28 PM IST

भरतपुर:साइबर अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेशभर में पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस चला रखा है. इसके तहत राजस्थान पुलिस लगातार ठगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा रही है. गत माह पूरे प्रदेश में पुलिस ने 22 दिन में ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत कुल 633 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. इतना ही नहीं इनके कब्जे से करीब 1 करोड़ से अधिक की ठगी की राशि भी जब्त की. इनमें सबसे ज्यादा ठग डीग जिले से पकड़े गए.

राजस्थान पुलिस ने पूरे प्रदेश में 10 जुलाई से 31 जुलाई, 2024 तक ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया. इसके तहत पुलिस ने कुल 633 तक पकड़े. जबकि 226 तक अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. इतना ही नहीं पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के कब्जे से 1,08,48,141 रुपए की राशि जब्त की.

पढ़ें:ऑपरेशन एंटीवायरस में 2 माह में दर्ज हुए 41 प्रकरण, भरतपुर में हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई - Operation Antivirus

डीग के 62 गांवों में सबसे ज्यादा ठग: डीग जिले के मेवात क्षेत्र में लंबे समय साइबर अपराधी सक्रिय हैं. यहां के ठगों ने देश के कई राज्यों के लोगों के साथ ठगी की वारदातें की हैं. ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत पूरे प्रदेश में की गई कार्रवाई के दौरान सबसे ज्यादा डीग जिले में 478 साइबर अपराधी पकड़े गए. कार्रवाई के दौरान जिले के करीब 62 गांवों में दबिश देकर इन अपराधियों को पकड़ा.

पढ़ें:भरतपुर में साइबर क्राइम के खिलाफ अब ऑपरेशन एंटीवायरस, आईटी व ईडी को दी जाएगी अपराधियों की संपत्ति की सूचना, चलेगा बुल्डोजर

226 ठगों की अभी भी तलाश: प्रदेश में पुलिस की लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. पुलिस ने अभी भी 226 ऐसे ठगों को चिह्नित किया है, जो पुलिस की पकड़ से दूर हैं. इनमें डीग जिले में 165 ठग, शाहपुर के 35, भरतपुर के 11, सीकर के 10, जोधपुर पूर्व के 3 ठगों की तलाश है.

यहां से इतने ठग पकड़े:

डीग 478
अलवर 55
भिवाड़ी 37
चुरू 25
करौली 10
डीडवाना-कुचामन 10
बारां 5
भरतपुर 3
अजमेर 2
गंगापुर सिटी 2
भीलवाड़ा 1
डूंगरपुर 1
सीकर 1

1 करोड़ से अधिक की राशि जब्त: प्रदेश भर में ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने साइबर अपराधियों से 1 करोड़, 08, लाख 48 हजार 141 रुपए की राशि जब्त की है. इसमें सबसे ज्यादा राशि भिवाड़ी जिले से 41,51,152 रुपए जब्त किए. डीग से 32,82,550 रुपए, अजमेर से 19,46,800 रुपए, दौसा से 4,88,500 रुपए, अलवर से 1,98,500 रुपए, भरतपुर से 1,18,150 रुपए, चूरू से 92,709 और सीकर से 69,780 रुपए की राशि जब्त की गई.

पढ़ें:ऑपरेशन एंटीवायरस: दो दिन में दो विधि से संघर्षरत बालकों समेत 19 ठग गिरफ्तार, एक ठग के पैर में लगी गोली - 17 cyber thugs arrested

5 माह में 73% की कमी: पांच माह पूर्व डीग जिला पूरे भारत में साइबर अपराध में सबसे ऊपर था. भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि पूरे भारत का 19% साइबर अपराध अकेले डीग जिले से हो रहा था. लेकिन बीते 5 माह में साइबर अपराधियों के खिलाफ की गई लगातार कार्रवाई के चलते डीग जिले के साइबर अपराध में अब 73% की कमी आ गई है. उन्होंने बताया कि मेवात से साइबर अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. मेवात के साइबर अपराध में लिप्त गांवों की सूची तैयार कर कार्रवाई की जा रही है. हमारे पुलिस अधिकारी और कर्मचारी साइबर अपराध को खत्म करने के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details