बोकारो : जिले के चास प्रखंड के उलगोड़ा पंचायत के करीब 6000 मतदाताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद वोट बहिष्कार का अपना फैसला बदल दिया है. पंचायत के मतदाता अब लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. इस पंचायत में 6000 मतदाता हैं जो प्रशासनिक पहल के बाद अब अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
मीडिया के माध्यम से करीब 6000 मतदाताओं द्वारा वोट बहिष्कार की सूचना मिलने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो डीसी विजया जाधव ने चास एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भेजा, जहां अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर मामले पर चर्चा की.
अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि बंदोबस्ती को लेकर जिला प्रशासन के पास जो भी अधिकार है उसका प्रयोग कर इसे दूर किया जाएगा. साथ ही उन्होंने सर्वे बंदोबस्ती में जो त्रुटियां हैं, उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया. अ
धिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने कहा है कि वे मतदान में हिस्सा लेकर लोकतंत्र को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी उन्होंने वोट बहिष्कार का ऐलान किया था पर कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद इस बार फिर से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.