उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलग अलग दो हादसों में 6 लोगों की डूबने से मौत, फर्रुखाबाद और बिजनौर की घटना - 6 people Drowned In River - 6 PEOPLE DROWNED IN RIVER

यूपी के दो जिलों फर्रुखाबाद और बिजनौर में अलग अलग दो हादसों में नदी में नहाने गए कुल छह लोगों की डूबने से मौत हो गई. वहीं तीन लोगों को समय रहते सुरक्षित बचा लिया गया. लगातार बढ़ते तापमान की वजह से लोग नदी में नहाने अधिक जा रहे हैं. जिसके चलते हादसों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

भीषण गर्मी में डूबने से मौत के मामले बढ़े
भीषण गर्मी में डूबने से मौत के मामले बढ़े (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 9:11 PM IST

फर्रुखाबाद/बिजनौर:उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. लोग सूर्यदेव की तपिश से बचने के लिए नदी झील तलाब की ओर रूख कर रहे हैं. जिसके चलते नदी घाटों पर इन दिनों लोगों की भीड़ देखी जा रही है. मस्ती मस्ती में लोग गहरे पानी में चले जा रहे हैं और हादसों के शिकार हो जा रहे हैं. रोजाना ही किसी ना किसी इलाके से डूबने की घटना सामने आ रही है. सोमवार को भी फर्रुखाबाद और बिजनौर जिले में अलग अलग दो घटना में 6 लोगों की डूबने से मौत हो गई. वहीं तीन लोगों को डूबने से बचाया गया. जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उनके घरों में मातम पसरा है.

फर्रुखाबाद में दो सगे भाईयों सहित तीन डूबे (video credit ETV BHARAT)

फर्रुखाबाद जिले के कादरीगेट थाना इलाके में गंगा नदी पर बने पांचालघाट पर फिरोजाबाद से आए पिता-पुत्र सहित छह लोग डूब गये. जिसमें दो सगे भाईयों सहित तीन की मौत हो गई है. जबकि तीन को सकुशल निकाल लिया गया. मृतक के साथी ईशू ने बताया कि, फिरोजाबाद शहर के थाना उत्तर क्षेत्र के मुहल्ला कैलाश नगर निवासी हरवीर कुशवाह (40), उनके भाई लकी कुशवाह (24) और अंकित ठाकुर (19) गहरे पानी में डूब गए. वहीं गोताखोरों ने तीनों शव निकाल लिए. जबकि हरवीर कुशवाह के पुत्र प्रियांशू(9), पियूश(12) और ईशू (19) को नाविकों ने बचा लिया.

बिजनौर में एक ही परिवार के तीन सदस्य डूबे (video credit ETV BHARAT)

बिजनौर में बकरीद के पर्व के दिन एक परिवार में खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब खो नदी पर नहाने गए चाचा आसिफ सहित दो भतीजों अयान और सोनू की डूबने से मौत हो गई. तेज पानी के बहाव में तीनों की डूबने से मौत होने से परिवार में मातम पसर गया है. पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया. स्योहारा थाना प्रभारी जीत सिंह बताया कि, परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: उल्ल नदी में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details