फर्रुखाबाद/बिजनौर:उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. लोग सूर्यदेव की तपिश से बचने के लिए नदी झील तलाब की ओर रूख कर रहे हैं. जिसके चलते नदी घाटों पर इन दिनों लोगों की भीड़ देखी जा रही है. मस्ती मस्ती में लोग गहरे पानी में चले जा रहे हैं और हादसों के शिकार हो जा रहे हैं. रोजाना ही किसी ना किसी इलाके से डूबने की घटना सामने आ रही है. सोमवार को भी फर्रुखाबाद और बिजनौर जिले में अलग अलग दो घटना में 6 लोगों की डूबने से मौत हो गई. वहीं तीन लोगों को डूबने से बचाया गया. जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उनके घरों में मातम पसरा है.
फर्रुखाबाद जिले के कादरीगेट थाना इलाके में गंगा नदी पर बने पांचालघाट पर फिरोजाबाद से आए पिता-पुत्र सहित छह लोग डूब गये. जिसमें दो सगे भाईयों सहित तीन की मौत हो गई है. जबकि तीन को सकुशल निकाल लिया गया. मृतक के साथी ईशू ने बताया कि, फिरोजाबाद शहर के थाना उत्तर क्षेत्र के मुहल्ला कैलाश नगर निवासी हरवीर कुशवाह (40), उनके भाई लकी कुशवाह (24) और अंकित ठाकुर (19) गहरे पानी में डूब गए. वहीं गोताखोरों ने तीनों शव निकाल लिए. जबकि हरवीर कुशवाह के पुत्र प्रियांशू(9), पियूश(12) और ईशू (19) को नाविकों ने बचा लिया.