यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले गिरोह का मेरठ एसटीएफ ने पर्दाफाश किया है. मेरठ :यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले गिरोह का मेरठ एसटीएफ ने पर्दाफाश किया है. एसटीएफ ने बुधवार को इस गिरोह के 6 सदस्यों को अरेस्ट किया है. इन सभी को कंकड़खेड़ा थाना क्षेत्र के नगलताशी से गिरफ्तार किया गया है. गिरोह के सदस्यों से मोबाइल, कार, लैपटॉप आदि की बरामद हुई है. एसटीएफ को गिरोह के सदस्यों से पेपर लीक मामले में कई अहम जानकारियां मिली हैं. एसटीएफ इनसे पूछताछ कर रही है. साथ ही गिरोह के फरार 8 सदस्यों की तलाश की जा रही है.
एसटीएफ के एसपी ब्रेजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में सेंधमारी करने वाले कुछ लोग आसपास घूम रहे हैं. उनके कंकड़खेड़ा में होने की जानकारी मिली थी. सूचना पर टीम वहां पहुची ओर पड़ताल की तो 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनसे पूछताछ हुई तो पेपर लीक में इनके शामिल होने की जानकारी सामने आई. गिरोह में कुल 14 सदस्य हैं. बाकी 8 सदस्यों की तलाश की जा रही है.
एसटीएफ प्रभारी ब्रेजेश सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा हुई थी, लेकिन परीक्षा से एक दिन पहले सेंधमारी कर सॉल्वर गैग ने पेपर लीक कर दिया था. तभी से सेंधमारी करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही थी. गिरोह के सदस्यों पास से लैपटॉप, मोबाइल, कार बरामद की गई है. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में यूपी पुलिस पेपर लीक मामले में कई कई बड़ी जानकारियां दी हैं. सीओ दोराला सूचिता सिंह का कहना है आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें : मौलानाओं से बहस करने देवबंद जा रहे यति नरसिंहानंद को पकड़ा, हिरासत में पुलिस ने कराया चाय-नाश्ता, VIDEO
यह भी पढ़ें : सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ पर लगेगी रासुका, ऊर्जा मंत्री को दी थी जिंदा जलाने की धमकी