मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में हादसों में 6 की मौत, सिंगरौली में पाइप से टकराई बाइक, शिवपुरी में ट्रक के नीचे आ गए पिता-पुत्र - 6 KILLED IN ROAD ACCIDENTS IN MP

मध्य प्रदेश के सिंगरौली, शिवपुरी और मुरैना में बुधवार को भीषण सड़क हादसे हो गए. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई.

6 killed in road accidents in MP
एमपी में हादसों में 6 की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 20, 2025, 6:37 AM IST

Updated : Feb 20, 2025, 6:43 AM IST

सिंगरौली/शिवपुरी/मुरैना:सिंगरौली जिले में बुधवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है सिंगरौली जिले के मारा थाना क्षेत्र के जंगल के पास एक बाइक तेज रफ्तार से जा रही थी. तीखे मोड़ पर अनियंत्रित हो गई, जहां बाइक सीधा जाकर नल जल योजना के लिए रखी गई पाइप से टकरा गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही बाइक पर सवार दोनों लोगों की मौत हो गई.

पाइप से टकराए बाइक सवार, दोनों की मौत
एसडीओपी केके पांडेय ने बताया कि, ''घटना सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मूढ़ी के जंगल के समीप हुई. एक बाइक पर सवार होकर 2 युवक राजपाल सिंह गोड़ एवं अवीनिरेश सिंह गोड़ दोनों लंघाडोल के तरफ जा रहे थे. तेज रफ्तार बाइर तीखे मोड़ पर अनियंत्रित हो गई. बाइक सवार दो व्यक्ति सड़क किनारे पड़े नल जल मिशन के पाइप से टकरा गए. दोनों की घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचे निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया.''

सिंगरौली में पाइप से टकराई बाइक (ETV Bharat)

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत
इधर, शिवपुरी-कोलारस थानांतर्गत ग्राम लुकवासा में फोरलेन हाईवे पर एक बाइक सवार तीन लोगों को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजा घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार, बदरवास के श्रीपुर चक्क निवासी विष्णु उर्फ कल्ला आदिवासी (उम्र 50 साल) अपने बेटे रघुराज (उम्र 22 साल) एवं भतीजे मुरारी आदिवासी के साथ देवात पूजने के लिए सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बारां जा रहे थे. इसी दौरान लुकवासा बायपास पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में विष्णु व रघुराज के सिर टायर के नीचे आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

शिवपुरी में ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर (ETV Bharat)

मुरैना में बस ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, दो की मौत
मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र में बुधवार शाम सेमई गांव के पास बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली खंती में जाकर गिरी और घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. इस भीषण हादसे में दो लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिनमें कुछ का इलाज कैलारस तो कुछ का जिला अस्पताल मुरैना में चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों मृतकों को अस्पताल पहुंचाया, घटना के बाद बस चालक फरार बताया गया है.

ट्रैक्टर ट्रॉली से लौट रहे थे बाराती
जानकारी के मुताबिक, मुरैना जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र के कुल्हौली गांव के कुशवाह समाज के आधा दर्जन से अधिक लोग मंगलवार को ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर बारात लेकर केलारस क्षेत्र में खेरली गाँव आये हुए थे. बुधवार की शाम जब बारात ट्रैक्टर ट्रॉली से वापस कैलारस से कुल्होली गांव जा रही थी, तभी जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-552 पर स्थित सेमई गांव के पास सबलगढ़ से कैलारस की ओर तेज गति से जा रही बस के चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण टक्कर मार दी.

हादसा देख आसपास के ग्रामीण राहगीर मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद में जुट गए. इधर सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना के बाद बस चालक फरार बताया गया है. बताया जा रहा है कि भीषण हादसे में सोनलाल पिता बल्ला कुशवाह (उम्र 65 साल), रघुबीर पिता अंगद कुशवाह (उम्र 40 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

Last Updated : Feb 20, 2025, 6:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details